herzindagi
how to make bronzer at home tips

घर पर भी महज पांच मिनट में बनाया जा सकता है ब्रॉन्जर, जानिए तरीका

अगर आप चाहें तो खुद घर पर भी ब्रॉन्जर तैयार कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2022-01-10, 11:48 IST

मेकअप किसी भी महिला की खूबसूरती को बढ़ाता है और इसलिए अक्सर महिलाएं मेकअप करना पसंद करती हैं। इतना ही नहीं, मेकअप के जरिए वह हर बार वह एक न्यू लुक क्रिएट करने की कोशिश भी करती हैं। हालांकि, इसके लिए कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है। यह मेकअप प्रोडक्ट आपको मार्केट में काफी महंगे मिलते हैं। साथ ही साथ, यह आपकी स्किन पर किस तरह काम करते हैं, इसके बारे में भी कुछ ठीक-ठीक नहीं कहा जा सकता।

ऐसे में खुद घर पर ही नेचुरल तरीके से मेकअप बनाने और उसका इस्तेमाल करने से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है। इन्हीं मेकअप प्रोडक्ट में से एक है ब्रॉन्जर। आपने इसे अपने मेकअप रूटीन में अवश्य शामिल किया होगा। लेकिन क्या आपने कभी इसे खुद घर पर बनाया है। अगर नहीं, तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ब्रॉन्जर बनाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं है। यह महज पांच मिनट में बन जाएगा-

कोको पाउडर और दालचीनी से बनाएं ब्रॉन्जर

bronzer making tips

अगर आप किचन इंग्रीडिएंट्स की मदद से ब्रॉन्जर तैयार करती हैं तो इससे आपकी स्किन को सिर्फ लाभ ही प्राप्त होता है। पाउडर बेस्ड ब्रॉन्जर कुछ इस तरह तैयार किया जा सकता है।

आपको चाहिए-

  • आधा चम्मच जायफल पाउडर
  • आधा चम्मच दालचीनी पाउडर
  • आधा चम्मच कोको पाउडर
  • आधा चम्मच कॉर्नस्टार्च
  • ऐसे तैयार करें ब्रॉन्जर
  • पाउडर ब्रॉन्जर बनाने के लिए आप सभी सामग्री को बराबर भाग में मिला लें।
  • बस आपका ब्रॉन्जर बनकर तैयार है।
  • यह घर पर ब्रॉन्जर बनाने का एक बेहद आसान तरीका है।

जरूरी टिप्स-

  • अगर आपका स्किन टोन डार्क है तो आप इसमें थोड़ा कोको पाउडर अधिक एड कर सकती हैं।
  • वहीं अगर आप इसे थोड़ा लाइट शेड करना चाहती हैं तो इसमें कॉर्नस्टार्च की मात्रा बढ़ाएं।
  • आपको एक सही शेड प्राप्त करने के लिए इंग्रीडिएंट्स की मात्रा को थोड़ा एडजस्ट करना होगा।

महज दो इंग्रीडिएंट से बनाएं नेचुरल ब्रॉन्जर

easy steps to make bronzer

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है या फिर आप बहुत अधिक इंग्रीडिएंट्स को शामिल नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में महज दो इंग्रीडिएंट्स की मदद से भी ब्रॉन्जर बनाया जा सकता है।

यह विडियो भी देखें

आपको चाहिए-

ऐसे बनाएं ब्रॉन्जर

  • सबसे पहले एक बाउल में कॉर्नस्टार्च डालें।
  • इसके बाद, आप थोड़ा-थोड़ा करके कोको पाउडर डालें।
  • याद रखें कि आप थोड़ा कोको पाउडर डालने के बाद उसे अच्छी तरह मिक्स करें ताकि आपको सही शेड की जानकारी हो सके।
  • इसे बनाने के बाद अपने चेहरे या अपने हाथ के पिछले हिस्से पर टेस्ट करें।

नोट-यदि आप चाहती हैं कि आपके ब्रॉन्जर में एक हल्क सुनहरी चमक हो, तो आप उसमें थोड़ी सी हल्दी भी मिला सकती हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से वैकल्पिक है।

इसे भी पढ़ें:इन ब्रॉन्जर ट्रिक्स की मदद से पाएं समर्स में परफेक्ट लुक


लिक्विड ब्रॉन्जर

अगर आप ब्रॉन्जर को लिक्विड रूप में तैयार करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉडी लोशन व कुछ अन्य किचन इंग्रीडिएंट्स की मदद से ऐसा बेहद आसानी से कर सकती हैं।

आपको चाहिए-

  • प्लेन बॉडी लोशन
  • आधा चम्मच दालचीनी पाउडर
  • आधा चम्मच कोको पाउडर
  • आधा चम्मच कॉर्नस्टार्च

इसे भी पढ़ें:मेकअप लगेगा बेहद ब्यूटीफुल, अगर स्किन टोन के अनुसार चुनेंगी ब्लश

ऐसे बनाएं लिक्विड ब्रॉन्जर

  • लिक्विड ब्रॉन्जर बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में सभी सूखी सामग्री डाल लें।
  • अब इन्हें अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • अब आप इसमें थोड़ा-थोड़ा करके बॉडी लोशन मिक्स करती जाएं ताकि आपको एक स्मूद कंसिस्टेंसी मिल सके।
  • आपका लिक्विड ब्रॉन्जर बनकर तैयार है।
  • आप इसे किसी बॉटल में भरकर स्टोर कर सकती हैं।

नोट- लिक्विड ब्रॉन्जर तैयार करते समय भी आप अपने सूखे इंग्रीडिएंट्स की मात्रा को एडजस्ट करके आसानी से मनचाहा शेड पा सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।