आज मैं आप लोगों को Khadi के Rose & Honey Herbal Moisturizer के बारे में बताने जा रही हूं। जब से विंटर सीजन शुरू हुआ है तब से मैं इसका इस्तेमाल कर रही हूं। मुझे 1 महीना हो गया है इसे यूज करते हुए। मैं बहुत समय से एक अच्छे हर्बल मॉइश्चराइजर की तलाश में थी। मुझे ऐस मॉइश्चराइजर चाहिए था जो देर तक मेरी त्वचा में नमी बनाए रखे और उसकी खुशबू भी अच्छी हो। जब से मैने Khadi का Rose & Honey Herbal Moisturizer इस्तेमाल करना शुरू किया है मेरी दोनों ही इच्छा पूरी हो गई हैं। यह त्वचा को मॉइश्चराइज करने की कसौटी पर तो खरा उतरता ही है साथ ही यह बहुत ही खुशबूदार है और इसकी खुशबू मुझे पूरे दिन तरोताजा महसूस कराती रहती हैं। इसकी खुशबू काफी देर तक टिकी रहती है। चलिए आज मैं आपको इसका रिव्यू बताती हूं।
इसे जरूर पढ़ें: त्वचा में चमक ले आएगा Kama का Sanobar Body Cleanser, पढ़े रिव्यू और जानें प्राइस: HZ Tried & Tested
यह ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक बॉटल में आता है और इसमें गोल्डन कैप लगा होता है। अलग-अलग साइज में अलग-अलग कैप लगे हो सकते हैं। मेरे पास इसकी 100 एमएल की बॉटल है जो बीतें 1 महीने से चल रही है। यह ट्रैवल फ्रैंडली पैकेजिंग में आता है। इसकी बॉटल पर इसमें मिले सारे इंग्रीडियंट्स के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया गया है। BoroPlus Doodh Kesar Body Lotion Antiseptic का रिव्यू और कीमत
इसे जरूर पढ़ें: HZ Tried & Tested: Biotique Bio Coconut Whitening And Brightening Cream का रिव्यू और प्राइस
इसकी 100 एमएल की बॉटल बाजार में आपको 150 रुपए की मिलेगी। मुझे इसकी 100 एमएल की बॉटल एक गिफ्ट पैक में मिली थी। वहीं अगर आप यहां से Khadi का Rose & Honey Herbal Moisturizer खरीदती हैं तो आपको मात्र 250 रुपए में 210 एमएल की बॉटल मिलेगी। Biotique Morning Nectar Skin Moisturizer का रिव्यू और प्राइस
यह विडियो भी देखें
मैं बीते एक महीने से Khadi का Rose & Honey Herbal Moisturizer इस्तेमाल कर रही हूं। यह बहुत ही थिक होता है और एक बार में इसे जितना कम हो सके उतना ही यूज करना चाहिए वरना त्वचा ग्रीसी लगने लगती है। मगर, यह बहुत ही माइल्ड है और इसके बैस्ट बात यह है कि इसमें बहुत कम कैमिकल्स हैं। यह पैराबीन फ्री है इसलिए मैं इसे दोबारा भी यूज करना चाहूंगी। साथ ही यह बहुत ही खुशबूदार है। इसे एक बार लगा लेने पर पूरे दिन बहुत अच्छी खुशबू आती रहती है साथ ही यह पूरे दिन त्वचा को मॉइश्चराइज रखता है। इसे लगाने के बाद त्वाचा रूखी नहीं होती। साथ ही त्वचा में एक अनोखा सा ग्लो आ जाता है। मुझे मेरे हसबैंड ने गिफ्ट में Khadi का Rose & Honey Herbal Moisturizer दिया था। मगर, यह इतना अच्छा है कि मैं इसे दोबार जरूर परचेज करुंगी। कीमत के हिसाब से भी यह अच्छा है। इसकी 100 एमएल की बॉटल मेरी 1 महीने से चल रही है।
5/5
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।