herzindagi
body cleanser for glowing skin

त्‍वचा में चमक ले आएगा Kama का Sanobar Body Cleanser, पढ़े रिव्यू और जानें प्राइस: HZ Tried & Tested

अगर आप अच्‍छा बॉडी क्‍लीनजर तलाश कर रही हैं तो आपको एक बार Kama  का Sanobar Body Cleanser जरूर इस्‍तेमाल करना चाहिए यह आपकी त्‍वचा में चमक ले आएगा। 
Editorial
Updated:- 2019-12-11, 19:02 IST

सर्दियों के मौसम में अगर आपको किसी ऐसे बॉडी क्‍लीनजर की तलाश है जो आपकी बॉडी को अच्‍छे वॉश करे और उसे ग्‍लोइंग बनाए ना कि उसे रूखा कर दे तो आपको एक बार Kama Sanobar Body Cleanser जरूर इस्‍तेमाल करके देखना चाहिए। मैं जब से इस बॉडी क्‍लीनजर का इस्‍तेमाल कर रही हूं तब से मेरी त्‍वचा पर अनोखी चमक आ गई है। पहले मैं जो बॉडी वॉश यूज कर रही थी वह स्किन को क्‍लीन तो करता था मगर साथ ही उसे रूखा भी बना देता था। ऐसे में मेरी त्‍वचा में बहुत ही खुजली होने लगी थी और नाखूनों के निशान भी बनने लगे थे। जब से मैंने Kama Sanobar Body Cleanser यूज करना शुरू किया है तब से मेरी त्‍वचा बहुत ही कोमल, मुलायम और चमकदार हो गई है। आप मेरा रिव्‍यू पढ़ें और इस प्रोडक्‍ट की खासियत जानें। 

kama sanobar body cleanser for glowing skin

Claims

  • 65.8% नैचुरल
  • यह ऑयली और खराब त्‍वचा को हाइड्रेट करता है। 
  • स्किन डैमेजेस को रिपेयर करता है। 
  • त्‍वचा में चमक लाता है। 

इसे जरूर पढ़ें: HZ Tried & Tested: Orange Tuscan Deodorant का रिव्यू और प्राइस

Packaging

यह गोल प्‍लास्टिक की बॉटल में आती है और इसमें डबल कैप होते हैं ताकि यह गिरे नहीं। 

Price

इसकी 200 एमएल की बॉटल 675 रुपए की आती है। अगर आप Kama  का Sanobar Body Cleanser यहां से खरीदती हैं तो यह आपको 50 एमएल का के बॉडी क्‍लीनजर के साथ हेयर क्‍लीनजर और नीम ऑयल भी गिफ्ट पैक मे मिल सकता है। यहां से आप इसे मात्र 640 रुपए में खरीद सकती हैं। Biotique Morning Nectar Skin Moisturizer का रिव्यू और प्राइस

forest essentials body wash

Pros

  • यह बेहद माइल्‍ड क्‍लीनजर है। 
  • बॉडी को हाइड्रेटेड करता है। 
  • आपकी स्किन को नरिश करेगा । 
  • इसके प्रयोग के बाद आप रिफ्रेश फील करेंगी।

इसे जरूर पढ़ें:  Lotus Herbal Clay White Black Clay Whitening Face Pack का रिव्यू और प्राइस

Cons

यह काफी मेहंगा है और बहुत जल्दी खत्‍म हो जाता है क्‍योंकि इस थोड़ा ज्‍यादा एमाउंट में यूज करना पड़ता वरना झाग नहीं बनता। 

 

My Experience

मैं बीते एक हफ्ते से Kama  का Sanobar Body Cleanser इस्‍तेमाल कर रही हूं। यह बहुत ही थिक होता है और एक बार में काफी इस्‍तेमाल हो जाता है। मगर, यह बहुत ही माइल्‍ड है और इसके बैस्‍ट बात यह है कि इसमें बहुत कम कैमिकल्‍स हैं। इसे लगाने के बाद त्‍वाचा रूखी नहीं होती। साथ ही त्‍वचा में एक अनोखा सा ग्‍लो आ जाता है। मुझे मेरे हसबैंड ने गिफ्ट में Kama  का Sanobar Body Cleanser दिया था। मगर, यह इतना अच्‍छा है कि मैं इसे दोबार जरूर परचेज करुंगी। हालाकि यह थोड़ा मेहंगा मगर, त्‍वचा के लिए यह बेस्‍ट क्‍लीनजर है। इसकी एक और बात अच्‍छी है कि यह बहुत ही आसानी से वॉश हो जाता हैं। हां, अगर आप को झाग चाहिए तो आपको यह थोड़ा ज्‍यादा यूज करना होगा। वरना आप कम में भी अच्‍छे से बॉडी वॉश कर सकती हैं मगर, फिर झाग नहीं बनेगा। इसकी खुशबू भी बहुत अच्‍छी है। आपकी एक 200 एमएल की बॉटल आराम से महीने भर चल सकती हैं। Patanjali Saundarya Aloe Vera Gel का रिव्यू

यह विडियो भी देखें

 

Rating

5/5

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।