herzindagi
natural glowing skin tips

बढ़ते प्रदूषण से स्किन हो गई है बेजान और रूखी, आजमाएं एक्सपर्ट के बताए ये 2 आसान घरेलू नुस्खे

Home remedies to protect skin from pollution: क्या बढ़ते प्रदूषण की वजह से आपके भी फेस की स्किन ड्राई और बेजान हो गई है? यदि ऐसा है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट के बताए कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिनको आजमाकर आप भी अपनी स्किन का बचाव कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-30, 21:24 IST

आजकल अधिकतर शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से गले में खराब, आंखों में जलन के अलावा स्किन भी बहुत प्रभावित हो रही है। खासकर यह समस्या दिल्ली-ेंएनसीआर में सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। बढ़ते पॉल्यूशन की वजह से चेहरे की स्किन और ड्राई होती जा रही है। फेस पर जरा-सी परेशानी होते ही पूरा लुक बिगड़ जाता है। दरअसल, प्रदूषण की वजह से वातावरण में हानिकारक कण पाए जाते हैं। जिसकी वजह से यह स्किन से नेचुरल नमी छीनने लगते हैं। इसी वजह से हमारा चेहरा ड्राई हो जाता है। और पूरा फेस डल नजर आने लगता है।

अब हम खराब फेस को ग्लोइंग बनाने के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की भी मदद लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद स्किन पर कोई असर नहीं दिखता है। अगर आपकी भी स्किन प्रदूषण की वजह से रूखी और बेजान हो रही है तो आज हम आपको Colorrs Salon की ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी के द्वारा बताए जा रहे कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपनी स्किन को चमकदार और हेल्दी बना सकती हैं। इन सभी नुस्खों को आप घर में मौजूद नेचुरल चीजों की मदद से तैयार करके अप्लाई कर सकती हैं।

शहद, दूध और कॉफी का स्क्रब

यदि प्रदूषण की वजह से आपकी स्किन डल और ड्राई हो गई है तो उसके लिए शहद, दूध और कॉफी का इस्तेमाल बेहतरीन विकल्प है। यह आपके फेस की स्किन को अंदर तक पोषण देकर त्वचा को फ्रेश लुक देगा।

raw milk and honey face pack

शहद, दूध और कॉफी का स्क्रब कैसे लगाएं

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में 4 चम्मच कच्चा दूध लेना है।
  • अब इसमें आपको दो चम्मच शहद डालकर मिक्स करना है।
  • फिर इस मिश्रण में आप एक चम्मच कॉफी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • इस तैयार स्क्रब से अपने फेस पर अप्लाई करें।
  • स्क्रब को आपको फेस पर करीब 5 मिनट तक हल्के हाथों से करना है।
  • इसके बाद आप हल्के गुनगुने पानी से अपना फेस वाश कर लें।

ये भी पढ़ें: चेहरा लगने लगा है बेजान? इन 3 होम रेमेडीज से लौटाएं निखार

देसी घी, एलोवेरा जेल और गुलाब जल से मसाज

अगर आप अपनी ड्राई स्किन को बहुत जल्द ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, तो उसके लिए देसी घी, एलोवेरा जेल और गुलाब जल से मालिश करना बेस्ट रहेगा। यह आपकी स्किन को चमकदार बना देगा।

desi ghee for skin

देसी घी, एलोवेरा जेल और गुलाब जल से मसाज कैसे करें

  • इसके लिए आपको पहले फेस को अच्छी तरह वाश कर लेना है।
  • फिर आपको एक कटोरी में एक चम्मच देसी घी लेना है।
  • इसमें आपको दो चम्मच एलोवेरा जेल डालना है।
  • आखिर में दो चम्मच गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
  • अब इन तीनों चीजों की मदद से फेस पर मालिश करें।
  • मालिश करने के बाद कुछ देर ऐसे ही फेस पर रहने दें।
  • फिर अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।

ये भी पढ़ें: Dry Skin: बदलते मौसम में ड्राई स्किन के लिए ट्राई करें ये नुस्खा, मिलेगा नेचुरल ग्लो

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।