HZ Tried & Tested: त्वचा को ग्लोइंग और हाइड्रेट बनाए रखने के लिए आप भी ट्राई करें यह फेस सीरम

त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए हम घरेलू और बाजार में मिलने वाले कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, इससे हमारी त्वचा पर अलग तरह के प्रभाव दिखाई देते हैं। 

 

face serum beauty product review tips

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम कई ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ये प्रोडक्ट आपकी त्वचा के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं, तो कभी कुछ नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। अगर आपको कोई ऐसा प्रोडक्ट मिल जाए जो आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ हाइड्रेट भी रखे तो बात ही क्या है। इन्हीं में से एक है फेस सीरम। अगर आप त्वचा पर सीरम का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें अलग तरह का ग्लो नजर आने लगता है।

यही नहीं कई बार इसका हमारी त्वचा पर इतना अच्छा असर होता है कि चेहरा खिला-खिला नजर आने लगता है। धूप और प्रदूषण से मेरी त्वचा भी बेजान होने लगी थी और किसी भी प्रोडक्ट का ज्यादा असर नहीं हो रहा था। फिर मेरी एक दोस्त ने मुझे Kaya Gluta Glow Face Serum के बारे में बताया।

इसके नियमित इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में मेरी त्वचा ग्लोइंग नजर आने लगी और मेरे चेहरे के डार्क स्पॉट भी कम होने लगे। इस प्रोडक्ट का मेरे ऊपर बहुत अच्छा असर हुआ आप भी इसके बारे में जानें और अपनी त्वचा पर भी ट्राई करें।

Kaya Gluta Glow Face Serum के दावे

काया का ये फेस सीरम त्वचा को सुधार और बेहतर सुरक्षात्मक लाभ प्रदान करने के लिए एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है है। यह आपकी त्वचा को पर्यावरण प्रदूषण द्वारा उत्पन्न किसी भी हानिकारक गतिविधि को रोकता है।

इसमें मौजूद तत्व त्वचा को एंटी इंफ्लेमेटरी गुण प्रदान करता है जिससे चेहरे की पफीनेस और टैनिंग कम होती है। इसमें मौजूद स्ट्रॉबेरी जेरेनियम एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं जो क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की मरम्मत में सहायता करता है। इसमें मौजूद सभी इंग्रेडिएंट्स आपकी त्वचा को सुरक्षा प्रदान करती है और कायाकल्प करने में मदद करते हैं। यह आपकी त्वचा की रंगत बढ़ाने में मदद करता है।

Kaya Gluta Glow Face Serum की पैकेजिंग

face serum product review by kaya

अगर हम इसकी पैकेजिंग की बात करें तो इसकी बोतल सफेद और गोल्डन कलर की है और ये गिलास बोतल है। इसके अंदर एक ड्रॉपर है जिससे आप सीरम त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं। इसकी खूबसूरत पैकिंग की वजह से आप इसे अपने बैग में किसी भी तरह रख सकती हैं और ये लीक भी नहीं करती है। आपको इसकी जितनी मात्रा त्वचा पर अप्लाई करनी है उतनी ही एक बार में निकलती है। इसकी बोतल के ऊपर भी एक कवर है जो इसकी सुरक्षा के लिए डबल लेयरिंग की तरह काम करता है।

Kaya GlutaGlow Face Serum के फायदे

यह सीरम आपकी त्वचा के लिए इतना इफ्फेक्टिव है कि ये एजिंग के निशानों को कम करने में मदद करता है। ये त्वचा की कई समस्याओं को कम करने में मदद करता है जैसे रिंकल्स, फाइन लाइन और टैनिंग को बढ़ने से रोकता है।

यह प्रोडक्ट कई प्राकृतिक सामग्रियों से बना है, इसलिए इसके त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं।

इसमें मौजूद सामग्रियां त्वचा की रंगत को बरकरार रखने के साथ इसे लंबे समय तक जवां रखने में मदद करती है।

Kaya Gluta Glow Face Serum के लिए मेरा एक्‍सपीरियंस

kaya face serum product review

पिछले कुछ दिनों से मैंने अपनी त्वचा पर इस सीरम का इस्तेमाल किया और इससे मुझे बहुत से फायदे नजर आए हैं। मेरी त्वचा ज्यादा समय तक फ्रेश नजर आती है और जब भी मैं इसे अप्लाई करती हूं तो मुझे टैनिंग भी कम लगने लगती है। यह प्रोडक्ट मेरी त्वचा के लिए की रंगत बरकरार रखने में मददगार है। आप इसका इस्तेमाल रात में सोते समय अपनी त्वचा पर कर सकती हैं। हालांकि मैंने भी इस सीरम का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट किया था। आप भी पहली बार इसे चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

Kaya GlutaGlow Face Serum की रेटिंग

मैंने इस फेस सीरम का इस्तेमाल अपने चेहरे पर किया और मुझे इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नजर नहीं आया। मेरी तरफ से इस सीरम की रेटिंग 4 /5 है।

अगर आपको यह प्रोडक्ट रिव्यू अच्छा लगा हो, तो आप भी इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें और ऐसे ही अन्‍य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP