आजकल की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में पर्सनल केयर काफी जरूरी हो गई है। ऑफिस जाती, कॉलेज जाती, घर में काम करती महिलाएं अपनी पर्सनल केयर का ध्यान रखने में थोड़ा पीछे हो जाती हैं। मैं भी उन्हीं में से एक हूं। पिछले काफी समय से मैं अपने लिए एक बेहतरीन नेल पेंट रिमूवर की तलाश में थी। मेरे नाखून बड़े हैं, लेकिन हर बार उनपर नेलपेंट लगाने के बाद सही रिमूवर न मिलने की वजह से उनकी रंगत थोड़ी पीली हो गई थी। अब अगर खूबसूरत नाखूनों का शौख हो तो जरूरी है कि उनका ख्याल रखा जाए। नेलपेंट के साथ-साथ एक अच्छा रिमूवर भी बहुत जरूरी है। इसीलिए मैं एक अच्छे रिमूवर की तलाश में थी। किसी ने मुझे Kara Wipes Nail Polish Remover ट्राई करने को कहा। इसे लगाकर कैसा रहा मेरा एक्सपीरियंस ये पढ़ने से पहले जान लें कि कंपनी इसे लेकर क्या दावा करती है।
इसे जरूर पढ़ें- धनिए से चटनी नहीं, बनाएं यह बेहतरीन फेस पैक
ये किसी हार्ड पैकेट में नहीं आता बल्कि सीधे डब्बा ही है जो आसानी से ट्रैवल करते समय भी अपने साथ रखा जा सकता है। इसका सबसे बढ़िया फायदा ये है कि इसमें लिक्विड नहीं है तो गिरने या किसी चीज़ का कोई नुकसान नहीं है। साथ ही अगर फ्लाइट में ले जाना है तो भी ये आसानी से हो जाएगा। क्योंकि फ्लाइट में ज्यादा लिक्विड लेकर नहीं जा सकते। प्रोडक्ट खोलते ही आपको सफेद रंग के थोड़े से वाइप्स मिलेंगे।
ये वाइप्स पूरे तरह से सीरम से भीगे हुए होते हैं। इन्हें अलग करने में थोड़ी मुश्किल जरूर होती है, लेकिन फिर भी इन्हें इस्तेमाल करना आसान है। बस इनसे अपने नाखूनों को पोछना होता है। नाखूनों का ख्याल रखने के लिए ये अच्छा है।
ये वाइप्स 100 रुपए में 30 आते हैं। वैसे तो ये सिंगल प्रोडक्ट 100 रुपए का आता है, लेकिन एक डील के तहत आपको दो प्रोडक्ट्स 25 रुपए के डिस्काउंट में मिलेंगे। इन्हें खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- Makeup Tips: ईशा अंबानी के ब्राइडल मेकअप से लें टिप्स और बन जाएं खूबसूरत ब्राइड
ये नेल पेंट रिमूवर बहुत ज्यादा स्मूथ है और इसके साथ आपको कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। कम से कम मुझे तो नहीं हुई। इसके कई फ्लेवर्स आते हैं, रोज़, स्ट्रॉबेरी, लेमन, ऑरेंज आदि। आप अपनी पसंद का फ्लेवर चुन सकती हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यही है कि ये ट्रैवल करते समय आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। हां, कीमत को लेकर थोड़ी समस्या हो सकती है। लेकिन अगर आप चाहें तो इससे सस्ते Joy के नेल रिमूवर वाइप्स खरीद सकती हैं। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
अगर मुझे इसे किसी को रिकमेंड करना होगा तो मैं जरूर करूंगी क्योंकि ये प्रोडक्ट आपके काम का हो सकता है। खास तौर पर उन महिलाओं के लिए जिन्हें अपने नाखून बड़े रखने की आदत है उन्हें आम नेल रिमूवर की जगह ऐसे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए क्योंकि इनसे नाखूनों की रंगत को कोई असर नहीं पड़ता है। वर्ना ज्यादा नेलपेंट लगाने और रिमूवर के इस्तेमाल से नाखूनों का इनैमल डैमेज हो जाता है। इसके कारण वो पीले होने लगते हैं। अब हर बार मैनिक्योर तो करवाया नहीं जा सकता ऐसे में ये प्रोडक्ट आपको सुविधा और सुकून दोनों देगा।
4.5/5
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।