अगर आप किसी ट्रिप पर जा रही हैं तो ये टिप्स आपके सफर को हमेशा के लिए यादगार बना देंगे। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यही कहेंगी कि छोटे-छोटे टिप्स कैसे किसी ट्रिप को यादगार बनाते हैं।
इन टिप्स की खासियत यह है कि ये आपके सफर को यादगार बनाने के साथ-साथ बहुत ही सिखा भी देते हैं।
तो चलिए जानते हैं क्या है वो टिप्स जो आपकी ट्रिप को बना देंगे यादगार और खूबसूरत।
लोकल शॉपिंग
शायद ही कोई लेडीज़ ऐसी हो जिसे शॉपिंग करना पसंद ना हो, अगर आप किसी और स्टेट में ट्रिप पर जाने का प्लान बना रही हैं तो वहां की लोकल मार्केट्स के बारे में जरूर पता कर लें।
मान लीजिए आप केरल अपनी फैमली के साथ कुछ दिनों के ट्रिप पर गई हैं और आप वहां की लोकल मार्केट्स में शॉपिंग करने के लिए जाती हैं तो आपको वहां की साड़ी और मसाले बेहद ही कम दाम पर आसानी से मिल जाएंगे जो शायद दिल्ली हो या फिर मुंबई किसी जगह आकर दुगने दामों पर बिकते हैं इसलिए आप कहीं भी ट्रिप पर जाएं तो वहां की लोकल मार्केट्स को जरूर घूमने जाएं।
नए सफर में नए अनुभवों से रुबरू होना जरूरी है। इससे आप शहर की खासियत से वाकिफ होती हैं और आप कुछ अनोखी यादगार चीजें भी खरीदती हैं।
ये टिप्स भी ज़रूर फॉलो करें
गाइड की मदद जरूर लें, इससे आपको सही जानकारी मिलेगी।
स्थानिय भाषा समझने की कोशिश करिए इससे आप लोकल लोगों के बीच घुल मिल पाएंगी और उनकी संस्क़ृति को बेहद ही आसानी से समझ सकेंगी।
स्थानिय रिवाजों का सम्मान करें और वहां की परंपरा और लोगों का भी।
यह कहावत तो आपको याद होगी कि ‘जैसा देश वैसा भेस’ इसलिए आप टूरिस्ट प्लेस के हिसाब से पैकिंग करें।
कहा था ना बेहद ही आसान है ये ट्रेवल टिप्स पर यहीं टिप्स आपके किसी भी ट्रिप को यादगार बना देंगे।