herzindagi
image

Emoji Chart में रोजाना देखती हैं ये सिंबल लेकिन इसके बाद भी नहीं पता होगा कि सही मतलब, यहां जानें Gen Z स्टाइल वाले ये Aesthetic Emoji का Meaning

डिजिटल जमाने में हम अपनी दिल की बात को कहने के लिए शब्दों के साथ इमोजी का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमे कुछ सिंबल ऐसे होते हैं, जिनका कहां इस्तेमाल करना और उनका मतलब क्या है, हमें पता नहीं होता है। वहीं Gen Z इन्हें अपनी चैट पर जगह-जगह इस्तेमाल करते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 19:21 IST

आज की डिजिटल दुनिया में इमोजी न केल फीलिंग्स को बयां करने का तरीका है बल्कि ये एक नई डिजिटल भाषा बन गए हैं। खास तौर पर Gen Z के युवा, ये अपनी चैट को और भी मजेदार बनाने के लिए ऐसे-ऐसे इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी सही अर्थ हमें पता नहीं होता है। साथ ही उसे समझना हम सब के बस की बात नहीं। हम सभी रोजाना अपने चैट बॉक्स और सोशल मीडिया फीड्स में कुछ ऐसे इमोजी जरूर देखते हैं, जिसमें से कुछ ही इमोजी का इस्तेमाल करते हैं बाकी को इग्नोर कर देते हैं। इस लेख में आज हम आपको Gen Z द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ सबसे लोकप्रिय और एस्थेटिक इमोजी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप इनका इस्तेमाल अपने दोस्तों या बच्चों से चैट करते समय पीछे नहीं हटेंगे।

स्केलटॉन (खोपड़ी)- हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाना

what is meaning of skeleton

अगर आप अपनी इमोजी लिस्ट में दिख रहे स्केलटन को मृत्यु व्यक्ति से जोड़कर देखते हैं, तो आपको बता दें कि इसका वास्तविक मतलब यह है कि आप किली मजेदार या हास्यास्पद बात पर हंसते-हंसते मर गए हैं। यह मुहावरेदार वाक्यांशों जैसे I'm dead या I'm dying of laughter का डिजिटल रूप है। इसे आप Face with Tears of Joy की जगह पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- हर बात पर रिएक्शन देने के लिए करते हैं इमोजी का इस्तेमाल? लेकिन क्या पता है कब हुई World Emoji Day की शुरुआत

नेल पॉलिश का मतलब- बोल्ड स्टेटमेंट

nail polish emoji meaning

यदि आपने इस इमोजी का उपयोग किसी को यह बताने के लिए किया है कि आप अपने नाखून बनवा रहे हैं, तो यह समझ में आता है।नेल पॉलिश इमोजी का इस्तेमाल ट्वीट या मैसेज के अंत में एक बोल्ड स्टेटमेंट के तौर पर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल अक्सर बेपरवाह या उदासीन होने के लिए किया जाता है। यह थोड़ा शरारती भी है, जैसे कह रहे हों, "किसे परवाह है? मुझे नहीं।"

बकरी इमोजी का मतलब- बड़ी तारीफ

Gen Z emoji meanings

GOAT इमोजी जेनरेशन Z की बोलचाल की भाषा है जिसका मतलब होता है सर्वकालिक महानतम। इसका एक आम उदाहरण रोनाल्डो सबसे महान हैं। इसलिए अगर कोई आपको मैसेज के अंत में यह इमोजी भेजता है, तो यह आपकी बहुत बड़ी तारीफ है।

स्माइली का सही मतलब- तिरस्कार

New emoji meanings

आमतौर पर हम सभी मुस्कान वाली जगह पर स्माइली इमोजी भेजते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इसका वास्तविक मतलब हल्की स्माइल तिरस्कार का संकेत देता है।

ताली का मतलब- किसी बात पर ध्यान दिलाना

आमतौर पर हम सभी इसका इस्तेमाल खुशी को जाहिर करने के लिए करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इसका वास्तिवक मतलब, जब कोई व्यक्ति किसी अपमान या आलोचना का मजाकिया अंदाज में जवाब देता है। जब इसे शब्दों के बीच इस्तेमाल किया जाता है, तो यह बात पर और ज्यादा जोर देने का संकेत देता है। अत्यधिक जोर देने का संकेत देता है।

उल्टा स्माइली चेहरा- खुद को शर्मिंदा करना

genz emoji meaning

उल्टा स्माइली चेहरा आमतौर पर व्यंग्य या मजाकियापन दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण से समझें, तो "मैं बहुत खुश हूं कि हमारी बीच हॉलिडे के दौरान बारिश हो रही है "। इसका मतलब खुद को शर्मिंदा करना भी होता है।

मधुमक्खी का सही मतलब-पॉप सुपरस्टार बेयोंसे

New emoji meanings

अगर आप मधुमक्खी इमोजी को केवल कीड़े को दर्शाने वाला समझती हैं, तो आप गलत है। बात दें कि मधुमक्खी वाला इमोजी ज्यादातर पॉप सुपरस्टार बेयोंसे के लिए इस्तेमाल होता है। बेयोंसे को आमतौर पर क्वीन बी या सिर्फ बी कहा जाता है, इसलिए उनके फैंस अक्सर उनका नाम लिखने के बजाय सिर्फ इस इमोजी का इस्तेमाल करते हैं।

इसे भी पढ़ें-  World Emoji Day: खाने वाली नई emoji के साथ अब मेहमानों को भेजिए न्यौता

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।