पॉल्यूशन के कारण बालों और त्वचा पर बहुत बुरा असर पड़ता है। मगर, इससे बचा भी नहीं जा सकता है। खासतौर, मेरी जैसी महिलाएं जो ऑफिस जाती हैं उन्हें रोज ही पॉल्यूशन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बालों और त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए मैं एक ऐसे प्रोडक्ट की तलाश में थी जो, नैचुरल भी हो और ज्यादा मेहंगा भी न हो। तब मुझे Jeva Tea Tree Oil के बारे में पता चला। यह तेल मेरी त्वचा और बालों के लिए वरदान से कम नहीं है। अगर आपको भी मुंहासों की दिक्कत है या आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो आपको भी एक बार यह तेल जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप मेरा प्रोडक्ट रिव्यू पढ़ सकती हैं।
Claims
- 100% नैचुरल टी-ट्री ऑयल
- कैमिकल फ्री ऑयल
- हर स्किन टाइप के लिए है बेस्ट
- बालों के लिए फायदेमंद
Packaging
Jeva Tea Tree Oil कार्डबोर्ड पैकिंग में आता है। इसके अंदर कांच की बॉटल होती है। इसके साथ 2 तरह के कैप्स आते हैं। एक कैप सिंपल चूड़ीदार होता है। वहीं दूसरे कैप के साथ ड्रॉपर लगा हुआ होता है। इस ड्रॉपर की मदद से आप तेल को बॉटल से आसानी से निकाला जा सकता है।पढ़ें: हो रहा है हेयर फॉल तो इस्तेमाल करें Khadi Shikakai Hair Cleanser: HZ Tried & Tested
Price
इसकी 15 एमएल की पैकिंग की मार्केट प्राइज 250 रुपए है मगर, आप इसे यदि ऑनलाइन खरीदती है तो यह आपको मात्रा 149 रुपए में ही मिल जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें: हो रहा है हेयर फॉल तो इस्तेमाल करें Khadi Shikakai Hair Cleanser: HZ Tried & Tested
Pros
- अगर आप इसे एलोवेरा जेल के साथ मिला कर त्वचा पर लागाएंगी तो आपकी मुंहासों की परेशानी दूर हो जाएगी।
- बालों में अगर डैंड्रफ हैं तो आप Jeva Tea Tree Oil की दो बूंदों को स्कैल्प पर लगाएं । इससे आपके डैंड्रफ की प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी।
- इस तेल से बदन की मालिश भी की जा सकती है। अगर आपके शरीर के किसी अंग में दर्द हो रहा है तो आपको Jeva Tea Tree Oil की 5 बूंदें लेकर उससे मालिश कर लेनी
Cons
- सर्दियों के मौसम में यह तेल जम जाता है। आपको इसे यूज करने के लिए थोड़ा गरम करना पड़ेगा।
- कांच की बॉटल में आने के कारण इसे थोड़ा केयरफुली रखें। वरना हाथों से फिसल कर यह बॉटल टूट भी सकती हैं।
My Experience
त्वचा और बालों दोनों के लिए ही Jeva Tea Tree Oil बहुत ही अच्छा है। यह एंटी-इनफ्लामेटरी है और एंटी-माइक्रोबियल है। यह त्वचा की रेडनेस, स्वेलिंग और इनफ्लामेशन को कम करता है। इतना ही नहीं मेरी स्किन में जो भी दाग थे Jeva Tea Tree Oil का यूज करने पर वह भी हल्के हो गए हैं। यह तेल त्वचा को क्लीयर और स्मूद बनाता है। मेरे बालों में पॉल्यूशन की वजह से डैंड्रफ हो गया था। मगर, Jeva Tea Tree Oil लगाने से मुझे काफी राहत मिली। Jeva Tea Tree Oil को मैं हमेशा कोकोनट ऑयल या ऑलिव ऑयल के साथ मिक्स करके बालों में लगाती हूं। बेस्ट बात यह है कि अगर स्कैल्प पर कोई फंगल इनफैक्शन हो गया है तो यह तेल उसमें भी फायदेमंद है। यह तेल एंटीसेप्टिक है।
मेरे बालों और त्वचा दोनों को ही इस तेल के इस्तेमाल से काफी फायदे हुए हैं। मेरे पास इसके 15 एमएल की बॉटल है बीते 6 महीने से मैं इसे यूज कर रही हूं। यह तेल न ज्यादा मेहंगा है और कम इस्तेमाल होने के कारण यह काफी दिन तक यूज किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: मजबूत और घने बालों के लिए कॉड लीवर ऑयल है फायदेमंद
Rating
5/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों