सर्दियों के समय सबसे बड़ी परेशानी जो महसूस होती है वो है बालों के फ्रिज़ी हो जाने की। हमारे बाल बहुत ज्यादा मॉइस्चर खो देते हैं और ऐसे समय में गर्म पानी से उन्हें धोना उन्हें और डैमेज कर देता है। जहां तक बालों की केयर करने का सवाल है तो यकीनन आप कितने भी महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर लें अगर बालों में फ्रिज़ीनेस हो रही है यानि आपके बाल काफी हद तक डैमेज हैं और बालों के क्यूटिकल्स को भी केयर की जरूरत है।
सर्दियों में गर्म पानी का इस्तेमाल और हवा में मॉइस्चर की कमी इसे और भी खराब बना देती है और ऐसे समय में आपको अपने रेगुलर हेयर केयर रूटीन में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत होगी।
हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब से हमने इस समस्या के बारे में बात करने की कोशिश की और उन्होंने हमें कुछ खास टिप्स के बारे में बताया जो फ्रिज़ी बालों की समस्या को कुछ हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि ड्राई स्कैल्प और कर्ली या वेवी बालों वाले लोगों को ये समस्या ज्यादा होती है और इसलिए आपको सर्दियों और गर्मियों के हेयर केयर रूटीन में थोड़ा बदलाव तो करना ही होगा।
इसे जरूर पढ़ें- सर्दियों में चेहरे से निकलने लगती है पपड़ी तो स्किन केयर में करें ये बदलाव
ड्राई कॉम्बिंग से बचें-
अगर आपके बाल वेवी हैं या फिर कर्ली हैं तो ड्राई कॉम्बिंग यानि सूखे हुए बालों में कंघा करना उन्हें और भी ज्यादा खराब बना देगा। ड्राई कॉम्बिंग बालों को डैमेज भी करेगी और उन्हें फ्रिज़ी भी बनाएगी। इसलिए सर्दियों में बालों को कंघा करने का सबसे अच्छा तरीका है कि अगर आपके वेवी या कर्ली हेयर हैं तो कर्ली गर्ल मेथड का इस्तेमाल करें।
इस तरीके में आपको हल्के गीले बालों में ही लीव इन कंडीशनर की मदद से उन्हें सुलझाना होता है और फिर सुखाना होता है। आपको बालों को सूखने के बाद कंघा नहीं करना है वर्ना कर्ल्स खुल जाएंगे।
जावेद हबीब के एक्सपर्ट टिप्स-
अब बात करते हैं जावेद हबीब के एक्सपर्ट टिप्स की जो आपके बालों को फ्रिज़ी होने से बचाएंगे।
1. सीरम का इस्तेमाल-
आपको अपने बालों में मॉइस्चर को लॉक करना है और उसके लिए आपको हेयर केयर प्रोडक्ट्स में भी इन्वेस्ट करना होगा। आपको अच्छी क्वालिटी का सीरम इस्तेमाल करना है और यही आपके बालों की फ्रिज़ीनेस को कम करेगा और साथ ही साथ हेयर शाइन भी बढ़ाएगा।
2. कंघी का इस्तेमाल-
सबसे जरूरी बात है कि आप चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें जो आपके बालों को डैमेज ना करे और साथ ही साथ बालों को सुलझा भी दे।
3. शैम्पू और कंडीशनर-
इन दिनों हवा में नमी नहीं होती है और इसलिए मॉइस्चराइजिंग शैम्पू लें और कंडीशनर जरूर इस्तेमाल करें। आपको बालों के लिए सल्फेट फ्री नेचुरल शैम्पू इस्तेमाल करना है। जरूरी नहीं है कि आप ऑयलिंग करें या नहीं, लेकिन शैम्पू और कंडीशनर का माइल्ड होना बहुत जरूरी है।
4. सॉफ्ट टॉवल-
टॉवल बहुत रोएंदार होगा तो इससे बालों के क्यूटिकल्स में फ्रिक्शन आएगा और फ्रिज़ीनेस बढ़ेगी। आपको ऐसा टॉवल इस्तेमाल करना है जो सॉफ्ट भी हो और ज्यादा फ्रिक्शन ना पैदा करे। सॉफ्ट कॉटन टॉवल इसके लिए बेस्ट होते हैं।
Recommended Video
इसे जरूर पढ़ें- आपके अंडरआर्म्स के काले होने का कहीं ये कारण तो नहीं?
5. हीट टूल्स का इस्तेमाल ना करें-
आप बालों को नेचुरली भी सुखा सकते हैं, लेकिन आप जितने ज्यादा टूल्स का इस्तेमाल करेंगे उतनी समस्याएं बढ़ेंगी। मीडियम हीट टूल्स और हीट प्रोटेक्शन स्प्रे का इस्तेमाल करें और हर बार ड्रायर ना चलाएं।
ये सारे टिप्स ना सिर्फ फ्रिज़ीनेस को रोकेंगे बल्कि ये आपकी हेयर क्वालिटी को भी बेहतर बनाएंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।