
सर्दियों में स्किन प्रॉब्लम सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। साथ ही चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की राय लें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर हम चेहरे को ज्यादा फेसवॉश से क्लीन करते हैं, तो चेहरा ड्राई लगने लगता है। ऐसे में हमें ज्यादा से ज्यादा मॉइश्चराइजर या फिर होममेड तरीकों को ट्राई करना पड़ता है। ऐसे में डॉक्टर स्वाति जो की एक डर्मेटोलॉजिस्ट हैं। इनका Estheva clinic नोएडा के सेक्टर 12 में स्थित है। उनसे जानते हैं इसकी क्या होती है वजह?
अगर आप स्किन को साफ करने के लिए ज्यादा फेसवॉश का इस्तेमाल करती हैं, तो ऐसे में आपकी स्किन साफ तो हो जाती है, लेकिन इससे चेहरे की नमी भी कम होने लगती है। इसकी वजह से हमारी स्किन ड्राई नजर आती है। साथ ही चेहरे पर कई बार सफेद-सफेद दाग नजर आते हैं। इससे स्किन और ज्यादा खराब लगती है। ऐसे में कोशिश करें कि फेसवॉश का इस्तेमाल कम करें, ताकि आपकी स्किन पर सल्फेट युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम हो।

अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन ड्राई नजर न आए तो ऐसे में आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि दूध स्किन के लिए अच्छा होता है। इससे चेहरा साफ करने से आपके चेहरे पर नमी बनी रहती है। साथ ही आपके चेहरे की ड्राईनेस भी कुछ समय बाद कम होने लगती है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Winter Skin Care: घर पर बने इस Moisturizer से रूई की तरह मुलायम हो जाएगी आपकी त्वचा, बहुत आसान है बनाने की विधि
इसे भी पढ़ें: बाजार से लाने का झंझट खत्म! घर में रखी ये चीजें करती हैं Skin Cleanser का काम
एक्सपर्ट की राय है कि आप फेसवॉश से ज्यादा घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन क्लीन रहेगी साथ ही ग्लोइंग नजर आएगी। आपको बस सही मात्रा में चीजों का इस्तेमाल करना है।
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही एक्सपर्ट सलाह लें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।