खूबसूरत बाल पाने के लिए हम सभी को हेयर केयर रूटीन पर खास ध्यान देना चाहिए। बालों की बात करें तो हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार तक हम बाल धोते ही हैं ताकि बालों में से गंदगी साफ हो जाये और बाल घने और लम्बे नजर आए। आइये जानते हैं बालों को धोने और सुखाने का सही तरीका -
कैसे धोने चाहिए बाल?
- बालों को धोने के लिए आपको सबसे पहले हेयर टाइप के हिसाब से शैम्पू को चुनना जरूरी होता है।
- शैम्पू के लिए आप हमेशा माइल्ड प्रोडक्ट का ही चुनाव करें।
- इसके बाद बालों को सही तरीके से धोना जरूरी होता है ताकि आपके बाल खूबसूरत नजर आए।
हेयर टाइप के लिए
- बता दें कि ऑयली बालों को हफ्ते में करीब 3 बार तक धोना चाहिए।
- वहीं ड्राई बालों को आप हफ्ते में केवल 2 बार ही धोये।

इन बातों का रखें ख्याल
- बालों को धोने के लिए आप हमेशा हल्के हाथों के प्रेशर का इस्तेमाल करें।
- साथ ही बालों को धोने के बाद आप टॉवल से बिल्कुल भी न रगड़ें। (फ्रीजी बालों के लिए उपाय)
- गीले बालों पर हेयर ब्रश या कंघी का इस्तेमाल करने से बचें।
- गीले बालों के लिए पर आप खुले दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
- कोशिश करें कि आप बालों को नैचुरली सूखने दें।

बाल धोने से पहले ये करें
- नार्मल से ऑयली बालों को धोने से एक रात पहले आप हल्के हाथों से हेयर ओइलिंग करें। यह बालों को नौरिश करने में मदद करेगा।
- इसके अलावा नार्मल से ड्राई हेयर पर आप दही लगा सकती हैं और करीब 30 मिनट तक बालों में दही लगाने के बाद इसे पानी से धो लें।
- ऑयली बालों के लिए आप अंडे का सफ़ेद हिस्सा निकालकर लगा सकती हैं। बता दें कि ये बालों को डीप क्लीन करने में मदद करेगा।
- वहीं ड्राई बालों पर आप अंडे का पीले हिस्से को निकालकर लगा सकती हैं। यह आपके बालों को नौरिश करने में मदद करेगा।
ऐसे सुखाएं बाल
बालों को धोने के बाद परफेक्ट स्टाइलिंग देने के लिए आपको इसे सही तरीके से सुखाना भी जरूरी होता है। बता दें कि बालों को सुखाने के लिए आप ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं छोटे बालों को आप उंगलियों की मदद से अलग-अलग कर आसानी से सुखा सकती हैं, लेकिन लम्बे और भारी बालों को सुखाने के लिए आपको ब्लो ड्रायर के साथ-साथ स्टाइलिंग करने वाली कंघी की भी जरूरत पड़ेगी। वहीं आप स्टाइलिंग ब्रश की भी मदद ले सकती हैं।
- सबसे पहले बालों के पतले-पतले सेक्शन कर लें और एक सेक्शन को छोड़कर बाकी को आप हेयर क्लिप से बांध लें।
- अब ड्रायर को बालों को थोड़ी दूरी पर रखकर आप धीरे-धीरे ड्रायर की मदद से सुखाएं।
- धीरे-धीरे आप इसी तरह से बालों को सुखा सकती हैं।
- आखिर में आप बालों को उंगलियों की मदद से भी स्टाइल करें ताकि सभी बाल आपस में ब्लेंड हो जाएं और घने नजर आए।
अगर आपको शहनाज हुसैन की बताई गई ये बाल धोने और उन्हें सुखाने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।