कच्ची हल्दी का चेहरे पर कैसे करें इस्तेमाल

कच्ची हल्दी का इस्तेमाल त्वचा पर भी किया जा सकता है। ग्लोइंग स्किन से लेकर डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए आप हल्दी का उपयोग कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-03-06, 15:04 IST
tips to use kachi haldi on face

सालों से ही कच्ची हल्दी का इस्तेमाल शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किया जाता रहा है। क्या आप जानती हैं कि कच्ची हल्दी त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है? यह त्वचा संबंधी कई समस्याओं से निपटने में मदद करती है।

चेहरे पर हल्दी के इस्तेमाल से त्वचा निखरने लगती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप चेहरे पर कच्ची हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं और इसके उपयोग से किन समस्याओं को कम किया जा सकता है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

चेहरे पर कच्ची हल्दी लगाने के फायदे

benefits of using kachi haldi on skin

  • कच्ची हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो आपकी त्वचा को बैक्टीरिया से होने वाले नुकसान से बचाने का काम करता है। यानी त्वचा संबंधी बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचने के लिए भी आप कच्ची हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • कच्ची हल्दी में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है, जो चेहरे की सूजन को कम करने के लिए मददगार है।
  • हल्दी आपकी स्किन को सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाने का काम करती है।

झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा

how to use kachi haldi for wrinklesक्या आपके चेहरे पर झुर्रियां होने लगी हैं? इसके लिए आप बहुत सारे उपाय करके थक चुकी हैं? चेहरे पर कच्ची हल्दी लगाने से झुर्रियां कम हो सकती हैं। हल्दी में करक्यूमिन पाया जाता है, जो झुर्रियों की समस्यासे निजात पाने में मदद करता है।

क्या चाहिए?

  • 2 चम्मच कच्ची हल्दी
  • 2 चम्मच ऑलिव ऑयल
  • थोड़ा सा नींबू का रस

क्या करें?

  • सबसे पहले हल्दी को तोड़कर अच्छे से पीस लें।
  • कच्ची हल्दी का फाइन पाउडर बना लें।
  • अब 2 चम्मच हल्दी में थोड़ा सा नींबू का रस और 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं।
  • इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 2 से 5 मिनट बाद चेहरा धो लें।
  • हफ्ते में एक बार इस पेस्ट का उपयोग करने से झुर्रियां कम होने लगेंगी।

चेहरे पर आएगा निखार

kachi haldi for glowing skin

हम सभी ग्लोइंग त्वचा के लिए ना जाने कितने महंगे पाउडर और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन अगर आप चाहती हैं कि बिना किसी नुकसान और कम पैसों में आपकी त्वचा ग्लोइंग नजर आए तो आपको कच्ची हल्दी का इस्तेमाल करना चाहिए। (ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स)

क्या चाहिए

  • आधा चम्मच आटा
  • 2 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच कच्ची हल्दी
  • 2-3 चम्मच कच्चा दूध

क्या करें?

  • ग्लोइंग स्किन के लिए सबसे पहले कच्ची हल्दी का पाउडर बना लें।
  • 1 चम्मच कच्ची हल्दी में आधा चम्मच आटा डालें।
  • अब इसमें एक चम्मच शहद और 2-3 चम्मचदूध मिला ले।
  • दूध ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। इसलिए हमने इस पेस्ट में दूध मिलाया है।
  • इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं, लेकिन आंखों के आसपास के एरिया पर लगाने से बचें।
  • अब अपने चेहरे को 5 मिनट तक मसाज दें।
  • जब यह पेस्ट सूख जाए तब अपना चेहरा साफ पानी से धो लें।
नोट: इस बात का ध्यान रखें कि कच्ची हल्दी को त्वचा पर डायरेक्ट नहीं लगाना है। यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। हल्दी हर स्किन टाइप पर सूट नहीं करती है। इसलिए अपना स्किन टाइप जानने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें। साथ ही त्वचा पर हल्दी लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

Recommended Video

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP