लंबे, घने, मजबूत और काले बालों की चाहत सबकी होती है। इसलिए हम अपने बालों की केयर अपने चेहरे से ज्यादा करते हैं। अगर क्या करें....यह मौसम ही ऐसा है जिसमें बाल रूखे, बेजान और बहुत फ्रिजी हो जाते हैं, जो हमारा पूरा लुक खराब करने का काम करते हैं और घने बालों की चाहत सिर्फ सपना बनकर रह जाता है।
क्या आप भी ऐसा ही सोचती हैं? अगर हां, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप बाहर के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की बजाय कई तरह के घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। जी हां, पुराने जमाने में बालों की देखभाल करने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता था।
इन चीजों की लिस्ट में अंडा, एलोवेरा जेल, मेहंदी, मेथी दाना, तेल आदि। मगर घने बालों के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं इसके फायदे और उपयोग करने का तरीका? तो जरूर पढ़ें यह आर्टिकल।
अगर आपके बाल नॉर्मल हैं तो आप अंडे के दोनों भाग का उपयोग कर सकती हैं, लेकिन ऑयली बालों के लिए अंडे का सफेद भाग ठीक रहता है। हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अंडे के पीले भाग में फैट पाया जाता है। इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण भी होते हैं। (बालों को सिल्की बना सकता है यह Hair Treatment)
इसलिए जर्दी को कुछ हद तक सफेद भाग से ज्यादा बेहतर माना जाता है। इसका मतलब यह नहीं है कि अंडे के सफेद भाग में आवश्यक पोषक तत्व नहीं पाए जाते हैं। इसमें बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसे लगाने से स्कैल्प साफ रहता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-रोजाना इस तरह करें बालों की देखभाल
घने बालों के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस अंडे का सफेद हिस्सा निकालना है और बालों पर कुछ सामग्रियों को मिलाकर लगाना है।
यह विडियो भी देखें
इसे ज़रूर पढ़ें-इन अलग-अलग तरीकों से करें बालों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।