herzindagi
how to use egg white for hair

अंडे के सफेद हिस्से का यूं करें इस्तेमाल, बाल हो जाएंगे काले और घने

अगर आप रूखे बालों से परेशान हैं और कई तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद कोई फायदा नहीं हो रहा है, तो आप अंडे के सफेद हिस्से का इस्तेमाल कर सकते हैं। बस आपको इस तरह से इस्तेमाल करना होगा।
Editorial
Updated:- 2023-02-17, 17:17 IST

लंबे, घने, मजबूत और काले बालों की चाहत सबकी होती है। इसलिए हम अपने बालों की केयर अपने चेहरे से ज्यादा करते हैं। अगर क्या करें....यह मौसम ही ऐसा है जिसमें बाल रूखे, बेजान और बहुत फ्रिजी हो जाते हैं, जो हमारा पूरा लुक खराब करने का काम करते हैं और घने बालों की चाहत सिर्फ सपना बनकर रह जाता है।

क्या आप भी ऐसा ही सोचती हैं? अगर हां, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप बाहर के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की बजाय कई तरह के घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। जी हां, पुराने जमाने में बालों की देखभाल करने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता था।

इन चीजों की लिस्ट में अंडा, एलोवेरा जेल, मेहंदी, मेथी दाना, तेल आदि। मगर घने बालों के लिए आप अंडे का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं इसके फायदे और उपयोग करने का तरीका? तो जरूर पढ़ें यह आर्टिकल।

अंडे की सफेदी का करें इस्तेमाल

Uses of egg white

अगर आपके बाल नॉर्मल हैं तो आप अंडे के दोनों भाग का उपयोग कर सकती हैं, लेकिन ऑयली बालों के लिए अंडे का सफेद भाग ठीक रहता है। हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अंडे के पीले भाग में फैट पाया जाता है। इसमें मॉइश्चराइजिंग गुण भी होते हैं। (बालों को सिल्की बना सकता है यह Hair Treatment)

इसलिए जर्दी को कुछ हद तक सफेद भाग से ज्यादा बेहतर माना जाता है। इसका मतलब यह नहीं है कि अंडे के सफेद भाग में आवश्यक पोषक तत्व नहीं पाए जाते हैं। इसमें बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसे लगाने से स्कैल्प साफ रहता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-रोजाना इस तरह करें बालों की देखभाल

कैसे करें इस्तेमाल?

घने बालों के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस अंडे का सफेद हिस्सा निकालना है और बालों पर कुछ सामग्रियों को मिलाकर लगाना है।

यह विडियो भी देखें

स्टेप-1

सामग्री

  • 2 अंडे का सफेद हिस्सा
  • 1 चम्मच- नारियल का तेल
  • 2 चम्मच- दही

क्या करें?

  • 2 अंडे को तोड़ लें और एक बाउल में सफेद हिस्सा निकाल लें।
  • अब चम्मच की मदद से इसे फेंट लें। फिर इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल और 2 चम्मच दही डालें।
  • लीजिए बन गया आपका घने बालों के लिए हेयर मास्क।
  • अब इस मास्क को अपने स्कैल्प पर लगाएं और बालों को सूखने के लिए छोड़ दें।
  • करीब 15 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं।
  • इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करने से आपको जल्दी असर दिखने लगेगा।

स्टेप-2

egg white uses for hair

सामग्री

  • 2- अंडे की सफेदी
  • 1 कप- मेहंदी
  • 1 चम्मच- नींबू का रस
  • 1 चम्मच- कॉफी पाउडर

क्या करें?

  • एक बाउल में 2 अंडे की सफेदी और 1 चम्मच नींबू का रस, कॉफी पाउडर डालें।
  • इन्हें चम्मच की मदद से मिला लें और मेहंदी डालकर मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका घने बालों के लिए नुस्खा।
  • इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं।
  • फिर किसी पन्नी या शॉवर कैप से सिर को कवर कर लें।
  • करीब आधे घंटे बाद बाल धो लें।
  • इस पेस्ट का उपयोग हफ्ते में 3-4 बार करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-इन अलग-अलग तरीकों से करें बालों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

फायदे

Egg ,hair mask making tips in hindi

  • अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो आपको अंडे के सफेद हिस्से का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • अंडे का सफेद हिस्सा ड्राई बालों की समस्याभी कम करता है।
  • लंबे बालों के लिए भी सफेद हिस्सा फायदेमंद साबित हो सकता है।
  • अगर आपके बाल ज्यादा झड़ते हैं तो आपको अंडा और कॉफी का उपयोग करना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।