मानसून में कभी मौसम सुहावना हो जाता है, तो कभी मौसम में उमस भर जाती है। इस वजह से त्वचा भी प्रभावित होती है। खासतौर पर यह मौसम ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत ही परेशानी भरा होता है।
दरअसल, उमस के कारण त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल निकलने लगता है, जिससे चेहरा चिपचिपा नजर आता है और मुंहासे होने लगते हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि यदि आपकी त्वचा ऑयली है, तो इस मौसम में आपको एक्सट्रा केयर करनी चाहिए।
वैसे तो बहुत से उपाय हैं, जो विशेषतौर पर ऑयली स्किन वालों के लिए ही होते हैं, मगर चावल के पानी का इस्तेमाल करना सबसे बेस्ट विकल्प है। इस विषय पर हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की। पूनम जी कहती हैं, 'चावल का पानी त्वचा से निकलने वाले एक्सट्रा ऑयल को रोकता है और त्वचा को चिपचिपा नहीं होने देता है।'
इतना ही नहीं, पूनम जी चावल के पानी को बालों में इस्तेमाल करने का तरीका भी बताती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- ऑयली स्किन को वॉश करते समय इन चार टिप्स को जरूर करें फॉलो
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच चावल का पानी
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
- 5 ड्रॉप्स नींबू का रस
विधि
- एक बाउल में पानी में चावल (चावल का पानी) को भिगो कर रखें और रातभर ढक कर रखे रहने दें।
- इसके बाद आप दूसरे दिन चावल के पानी को छान लें।
- अब इस पानी में गुलाब जल और नींबू का रस मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में मिक्स कर लें।
- इसके बाद आप इस मिश्रण से चेहरे को क्लीन करें।
- 10 मिनट के लिए आप चेहरे पर इस मिश्रण को लगा रहने दें।
- जब यह मिश्रण सूखने लग जाए, तो चेहरे को पानी से साफ कर लें।
- ऐसा हफ्ते में 2 बार करें आपको निश्चित ही फायदा होगा।
कैसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले चेहरे को टोनर से साफ कर लें।
- इसके बाद आप चेहरे पर यह मिश्रण लगाएं।
- मिश्रण को कॉटन बॉल्स की मदद से लगाएं।
- 10 मिनट तक चेहरे पर इसे लगा रहने दें और कोई भी फेस मूवमेंट न करें।
- फिर आप चेहरे को आहिस्ता-आहिस्ता पानी से साफ करें और तुरंत ही चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें।

क्या होंगे फायदे
- इससे आपकी त्वचा में यदि पोर्स बहुत अधिक बड़े हैं, तो उनका साइज कम हो जाएगा।
- इस मिश्रण से त्वचा का रंग भी निखारता है, क्योंकि चावल के पानी में स्किन व्हाइटनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।
- आपको इस मिश्रण से त्वचा में कसाव भी महसूस होगा।
- यदि आपको टैनिंग की समस्या है, तो इस मिश्रण के इस्तेमाल से वह भी कम हो जाएगी।
सावधानी
यदि आपकी त्वचा पहले से ड्राई है, तो आपको बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि इस मिश्रण के इस्तेमाल से आपकी त्वचा और भी अधिक ड्राई हो जाएगी। वहीं आपकी त्वचा यदि संवेदनशील है, तो 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए देखती रहें हरजिंदगी।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।