herzindagi
tips to remove tanning from hands

Monsoon Special: बरसात में हो रही है टैनिंग तो इस तरह मिनटों में पाएं राहत

क्या आपको पता है कि मानसून में भी हाथ टैन होते हैं? इस टैनिंग को कैसे कम करेंगे, चलिए इस आर्टिकल में आपको बताएं। 
Editorial
Updated:- 2022-07-23, 16:00 IST

धूप में हाथ-पैर काले होने का डर रहता है, इसलिए सब स्कार्फ, सनस्क्रीम लोशन लगाकर बाहर निकलते हैं। हममें से अधिकतर महिलाओं को यही लगता है कि टैनिंग सिर्फ तेज धूप में निकलने से ही होती है, लेकिन यह गलत है। टैनिंग किसी भी मौसम में हो सकती है। मानसून में भी टैनिंग होने का खतरा रहता है। अक्सर हमें लगता है कि बाहर तो बारिश हो रही है तो फिर सनस्क्रीन लगाने का क्या फायदा, लेकिन यूवीए और यूवीबी जैसी खतरनाक किरणें बादलों से भी आपकी त्वचा को टैन कर सकती है।

अगर आपके हाथ भी इस मौसम में काले हो रहे हैं तो यह टैनिंग की वजह से हो रहे हैं और इसे आप घर में ठीक भी कर सकती हैं। कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर अपने हाथों को काला होने से बचा सकती हैं। बस अपने फ्रिज और किचन में रखी कुछ सब्जियों का सहारा लें और अपने काले हाथों को साफ करें।

हम आपको इस आर्टिकल में 3 ऐसे नुस्खे बताएंगे जो आपके टैन्ड और काले हाथों को कुछ दिनों में साफ कर देंगे। चलिए जानें उन्हें इस्तेमाल कैसे करना है।

आलू के रस से हटाएं टैनिंग

potato juice to remove hand tanning

आलू या इसका रस टैनिंग को कम करने में मदद करता है। आलू का रस एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है जो आपकी त्वचा से जिद्दी टैन को हटा सकता है और इससे आपकी रंगत में तुरंत सुधार आ सकता है।

सामग्री-

  • 1 आलू का रस
  • एलोवेरा जेल (ऑप्शनल)

क्या करें-

  • सबसे पहले आप एक कटोरी में आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
  • अगर टैनिंग के बाद आपके हाथों में जलन भी है तो आप इसमें एलोवेरा का जेल डालकर मिला लें।
  • काले हुए हाथों में यह अच्छी तरह से लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर रगड़ते हुए हाथों को साफ कर लें।
  • इसे नियमित रूप से करने पर आप देखेंगी कि हाथों का कालापन धीरे-धीरे कम हो गया है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : धूप से काले हुए हाथ-पैर की टैनिंग झटपट करें दूर

टमाटर और दही से हटाएं टैनिंग

tomato juice to remove hand tanning

टमाटर भी एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है जो आपकी त्वचा से टैन्ड लेयर को खत्म करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह प्राकृतिक रूप से आपकी त्वचा में एक चमक लाता है। वहीं दही में मौजूद लैक्टिक एसिड के कारण यह भी टैनिंग हटाने के लिए सबसे अच्छे उपचारों में से एक है।

सामग्री-

  • 1 टमाटर का रस
  • 1 बड़ा चम्मच दही

क्या करें-

  • एक कटोरी में टमाटर का रस निकाल लें और इसमें दही मिला लें।
  • इन दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर टैनिंग वाले एरिया में लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अगर आपके हाथों में जलन है तो टमाटर और दही उसे शांत करने में भी मदद करेंगे।
  • 20 मिनट बाद अपने हाथों को नॉर्मल पानी से धो लें।

खीरे, नींबू और गुलाब जल से हटाएं टैनिंग

cucumber juice to remove hand tanning

टैन हटाने के लिए सबसे अच्छे घरेलू उपचारों में से एक है खीरा और नींबू। नींबू आपको त्वचा को साफ करने में मदद करता है और खीरा और गुलाब जल आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ कालेपन हटाने में सहयोग करते हैं।

सामग्री-

  • 1 छोटा खीरे का रस
  • 1 चम्मच गुलाब जल
  • 1 चम्मच नींबू का रस

क्या करें-

  • एक कटोरी में खीरे का रस, गुलाब जल और नींबू का रस डालकर मिलाएं और इसे कुछ देर फ्रिज में रख दें।
  • इसके बाद कॉटन से इसे टैनिंग वाली जगह पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद अपने हाथों को नॉर्मल पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें : हाथ और पैर की टैनिंग को खत्म करने के लिए पपीते से बनाएं DIY क्रीम

टैनिंग से बचने के लिए क्या करें-

  • नहाने से पहले अपने हाथों में शुगर और नींबू का स्क्रब करना भी अच्छा रहता है।
  • बाहर जाने से आधा घंटा पहले एसपीएफ 30 और ज्यादा एसपीएफ वाली सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूलें।
  • सुबह 10 से 12 बजे की बीच तेज धूप होती है, इस दौरान बाहर निकलने से बचें।
  • हर मौसम में बाहर निकलते वक्त खुद को कवर करें।

अब इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर आप भी काले हाथों को साफ कर सकती हैं। इन तरीकों से आप शरीर के बाकी क्षेत्रों की टैनिंग को भी कम कर सकती हैं।

अगर आप किसी दूसरे नुस्खे को अपनाकर टैनिंग से बचती हैं, तो हमारे साथ वो भी जरूर शेयर करें। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ब्यूटी संबंधित आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Google Search, Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।