गर्मियों के मौसम में चेहरे पर पसीना निकलने के कारण त्वचा ऑयली हो जाती है। इस वजह से चेहरे के कई हिस्सों में पिंपल निकलने की समस्या होने लग जाती है। खासतौर पर जिन महिलाओं के चेहरे पर टी-जोन में अधिक ऑयल निकलता है, उन्हें पिंपल के साथ-साथ ब्लैकहेड्स और टैनिंग की भी समस्या से गुजरना पड़ता है।
पिंपल और ब्लैकहेड्स तो फिर भी ठीक हो जाते हैं, मगर इनके दाग-धब्बे और टैनिंग की समस्या ज्यादा ही गंभीर होती है क्योंकि यह दोनों ही दिक्कतें जल्दी ठीक नहीं होती हैं। ऐसे में चेहरा भद्दा लगता है और आपकी खूबसूरती भी प्रभावित होती है।
सबसे ज्यादा टैनिंग की समस्या माथे और ठुड्डी पर होती है। माथे की टैनिंग के बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं। आज हम आपको ठुड्डी की टैनिंग के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जो हमें ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ ने बताए हैं। पूनम जी कहती हैं, 'चिन एरिया में कालापन 2 वजह से होता है एक तो पसीने के कारण और दूसरा टैनिंग की वजह से। इसे इंस्टेंट दूर नहीं किया जा सकता है मगर धीरे से कम किया जा सकता है।'
इसे जरूर पढ़ें: ड्राई और दाने वाली स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 5 चीज़ें
फायदा- कॉफी और दूध दोनों में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। साथ ही कॉफी स्किन टैनिंग को भी कम करती है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: त्वचा को ग्लोइंग नहीं, दाग-धब्बों से भरपूर बना सकते हैं ये घरेलू नुस्खे
फायदा- बेसन डेड स्किन को रिमूव करने का बेस्ट विकल्प होता है। वहीं सूजी भी त्वचा को एक्सफोलिएट करती है। ऐसे में यह मास्क आपकी त्वचा को डीप क्लीन करता है।
एलोवेरा जेल और हल्दी को मिक्स करें और मिश्रण तैयार करके उसे ठुड्डी पर लगा लें। आपको बता दें कि रात में सोने से पहले यदि आप इस घरेलू उपाय को अपनाती हैं, तो आपको फायदा होगा।
नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको पहले स्किन एक्सपर्ट से परामर्श लेना चाहिए और फिर किसी घरेलू उपाय का प्रयोग करना चाहिए।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।