herzindagi
how to fade burn scars naturally hindi

चेहरे पर Burn Marks को हल्का कर सकते हैं ये रामबाण उपाय

त्वचा पर जले या कटे के निशान को हटाना चाहती हैं, तो ये घरेलू नुस्‍खे आपके बड़े काम आ सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-10-27, 07:56 IST

त्वचा पर किसी भी तरह का दाग हो, अच्छा नहीं लगता है। खासतौर पर दाग यदि चेहरे पर हो तो सारी खूबसूरती बिगाड़ कर रख देता है। कई बार चेहरे पर मुंहासे या फिर जले-कटे के घाव के दाग रह जाते हैं। ऐसे में उन्हें हटाने के लिए कोई उपचार न किया जाए, तो वह त्वचा में हमेशा के लिए रह जाते हैं और आपकी खूबसूरती को प्रभावित करते रहते हैं।

तो चलिए हम आपको कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्खे बताते हैं।

बादाम तेल

बादाम का तेल त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, साथ ही यह त्वचा को निखारता भी है। ऐसे में अगर आपके चेहरे पर जले या कटे के निशान है, तो आप बादाम के तेल से चेहरे की लाइट मसाज करके उन्हें कम कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा को अन्य फायदे भी पहुंचेंगे।

इसे जरूर पढ़ें- अगर चेहरे पर दिखते हैं दाग-धब्बे तो यूज़ करें धनिये का फेसमास्क

मेथी का पानी

रात में सोने से पहले 1 छोटा चम्‍मच मेथी के दाने आपको एक कटोरी पानी में भिगोकर रख देना है। सुबह उठ कर इस पानी को छान लें और फिर इस पानी को जले के निशान पर लगाएं। हल्की मसाज करें और पानी को निशान पर लगा रहने दें। ऐसा नियमित करें आपको बहुत जल्दी अच्छा रिजल्‍ट देखने को मिलेगा।

आलू का छिलका

आलू में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है और त्वचा के लिए विटामिन-सी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। अगर आपके चेहरे पर जले के निशान हैं, तो कुछ भी न करें केवल आलू के छिलके को कुछ वक्त के लिए निशान के ऊपर रख लें। बाद में आप छिलके को निशान पर बहुत ही आहिस्ते से रब करें और फिर चेहरे को पानी से वॉश कर लें।

burn marks removal

प्याज का जूस

प्याज के रस में न केवल जले के दाग को हल्का (जले के निशान हटाने के तरीके) करने के गुण होते हैं, बल्कि आपकी त्वचा में यदि सूजन हो गई है तो वह भी प्याज के रस से कम हो जाती है। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको प्याज का रस निशान पर केवल 10 से 15 मिनट के लिए ही लगाना है और आहिस्‍ता-आहिस्‍ता मसाज करनी है।

टी ट्री ऑयल

त्वचा के लिए टी-ट्री ऑयल किसी वरदान से कम नहीं है। यदि आप नारियल के तेल में 2 बूंद टी-ट्री ऑयल मिक्स करके निशान पर लगाते हैं, तो बहुत जल्‍दी ही निशान हल्‍के पड़ने लगते हैं।

यह विडियो भी देखें

गुलाब जल

गुलाब जल में भी त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करने की क्षमता होती है। दरअसल, गुलाब जल एक प्राकृतिक टोनर होता है और इससे त्वचा में चढ़ी डेड स्किन रिमूव हो जाती है, जिससे चेहरे साफ नजर आने लग जाता है।

हल्दी

हल्दी एंटीसेप्टिक होती है। अगर आपकी त्वचा पर किसी भी तरह का घाव है, तो आप उसमें हल्दी लगा सकती हैं। इससे घाव को भरने में मदद मिलती है और घाव के निशान भी त्वचा पर नहीं पड़ते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- मुंह के आस-पास हो रहा है कालापन तो उसे कम करने के हैं ये तरीके

how to reduce face burn marks with gharelu nuskhe

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में त्वचा के दाग-धब्बों को हटाने की ताकत होती है। यह दाग-धब्‍बे ही नहीं हटाता है बल्कि त्वचा का रूखापन (ड्राई स्किन पैच को दूर करने के उपाय) भी कम करता है और त्वचा में इन्फ्लेमेशन को भी कम करता है।

फिटकरी का पानी

आप फिटकरी के पानी से चेहरे को नियमित साफ करती हैं, तो इससे भी चेहरे पर मौजूद जले के निशान हल्के पड़ जाते हैं। मगर फिटकरी आपकी त्वचा को रूखा बना देती है, इसलिए आपको फिटकरी के पानी से चेहरा साफ करने के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर और क्रीम जरूर लगानी चाहिए।

नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को त्वचा पर आजमाने से पूर्व आपको एक बार स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लेना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।