Skin Care Tips:1 हफ्ते में हल्‍के पड़ सकते हैं मुंहासों के दाग-धब्‍बे, बस रात में सोने पहले करें ये 2 काम

मुंहासों के दाग-धब्बों से परेशान हैं? जानिए ब्‍यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्‍वरी के बताए 2 असरदार नाइट स्किन केयर टिप्स, जो 1 हफ्ते में चेहरे के निशानों को कर सकते हैं हल्का और स्किन को बना सकते हैं साफ व निखरी।
tips to reduce pimple marks

चेहरे पर मुंहासे तो अक्सर हो ही जाते हैं, लेकिन जब ये चले जाते हैं, तो अपने पीछे काले दाग-धब्बे छोड़ जाते हैं, जो चेहरे की खूबसूरती को न केवल बिगाड़ते हैं बल्कि सेल्‍फ कॉन्फिडेंस को भी कम कर देते हैं। बहुत सी महिलाएं इन दागों से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह की क्रीम या ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं, जो महंगे और कम प्रभावशाली होते हैं। इनसे साइड इफेक्ट्स का खतरा भी बना रहता है। अगर आप भी मुंहासों के निशान से परेशान हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक ऐसा नाइट स्किन केयर ट्रीटमेंट बताएंगे, जो आपके चेहरे के दाग धब्‍बों को कम कर देगा। इस उपाय के बारे में हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू महेश्‍वरी ने बताती हैं। वह कहती हैं, "मुंहासे के दाग-धब्‍बे मिलेनिन के कारण बनते हैं। यदि समय रहते इनका ट्रीटमेंट न किया जाए तो यह और भी गहरे हो जाते हैं। "कुछ घरेलू उपायों को रात के समय अपनाकर आप एक हफ्ते में फर्क महसूस कर सकती हैं। रेनू जी हमें दो बेहद असरदार टिप्स बता रही हैं, जो न सिर्फ त्वचा को साफ करेंगी, बल्कि आपकी स्किन को निखारने में भी मदद करेंगी।

1. एलोवेरा जेल से करें टोनिंग

एलोवेरा एक नैचुरल स्किन केयर इंग्रीडिएंट है, जिसमें विटामिन-C, विटामिन-E और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और मुंहासों के दाग को धीरे-धीरे हल्का करता है। अगर आप एलोवेरा जेल को रोज रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाती हैं, तो कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।

कैसे करें उपयोग:

  • सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से क्लीन करें।
  • अब एक साफ कटोरी में एलोवेरा जेल लें। यह बाजार से खरीदा हुआ हो सकता है या फिर आप सीधे एलोवेरा के पत्ते से ताजा जेल निकाल सकती हैं।
  • इस जेल को अपने पूरे चेहरे पर खासतौर पर दाग-धब्बों वाली जगह पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
  • इसे रातभर के लिए चेहरे पर ही छोड़ दें।
  • सुबह उठकर चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।

नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो एलोवेरा जेल में थोड़ा सा गुलाबजल भी मिक्‍स कर लें। इससे एलोवेरा जेल से होने वाली स्किन इरिटेशन में आपकेा फायदा होगा।

नियमित रूप से एलोवेरा जेल का प्रयोग करने से न केवल मुंहासों के निशान हल्के होते हैं, बल्कि त्वचा हाइड्रेटेड और ग्लोइंग भी बनती है।

overnight treatment for acne scars

2. चंदन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं

चंदन और मुल्तानी मिट्टी दोनों ही त्वचा की सफाई करने और दाग-धब्बे हटाने के लिए बेहतरीन माने जाते हैं। चंदन में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं, वहीं मुल्तानी मिट्टी स्किन को एक्सफोलिएट करती है और उसमें निखार लाती है। इन दोनों को मिलाकर एक फेस पैक बनाएं, जो मुंहासों के निशानों को कम करने में बेहद असरदार है।

आवश्यक सामग्री:

  • 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्मच नींबू का रस

फेस पैक बनाने और लगाने की विधि:

  • सबसे पहले एक साफ बाउल लें और उसमें चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी मिलाएं।
  • अब इसमें गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।
  • अंत में इसमें नींबू का रस डालकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस पैक को अपने चेहरे पर खासतौर पर दाग-धब्बों वाली जगह पर लगाएं।
  • इसे 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही सूखने दें।
  • जब यह सूख जाए, तो हल्के हाथों से पानी के साथ स्क्रब करते हुए धो लें।
night skin care for pimple marks

इस पैक का सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करने से त्वचा पर जमा गंदगी और डेड स्किन को हटाता है, जिससे चेहरा साफ-सुथरा और चमकदार दिखता है। साथ ही धीरे-धीरे मुंहासों के निशान भी कम होने लगते हैं।

मुंहासों के दाग-धब्बों को हटाने के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है। बस थोड़ी-सी देखभाल और ये दो घरेलू उपाय अपनाकर आप एक हफ्ते में ही फर्क महसूस कर सकती हैं। यह ब्‍यूटी टिप्‍स आपको पसंद आई हों तो इस लेख को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP