कई बार रसोई में खाना पकाते वक्त गर्म तेल के छींटे उड़कर चेहरे पर लग जाते हैं। यदि इनका ठीक वक्त पर उपचार न किया जाए, तो जलने के दाग सदैव के लिए चेहरे पर रह जाते हैं। जाहिर है, इससे आपकी सुंदरता पर भी प्रभाव पड़ता है। वैसे तो बाजार में बहुत सारी क्रीम आती हैं, जो खास तौर पर जले के दाग को कम करने के लिए ही होती हैं, मगर कुछ कुदरती तरीके भी हैं, जो आपकी त्वचा को बिना साइड इफेक्ट पहुंचा ही जले के दाग को हल्का कर देते हैं।
इन कुदरती तरीकों के बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से भी पूछा है। वह कहती हैं, 'जलने का दाग त्वचा पर पड़ेगा या नहीं, यह बात निर्भर करती है कि आपने तुरंत क्या उपचार किया है और जलने से आपकी त्वचा कितनी प्रभावित हुई है। जख्म बड़ा है तो जाहिर है कि उसके कुछ निशान तो रह ही जाएंगे। मगर कुछ घरेलू उपचार ऐसे हैं, जो आपकी त्वचा पर मौजूद जले के दाग को हल्का कर देते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें - निखरी त्वचा के लिए घर पर बनाएं यह नाइट क्रीम
शहद
अगर आपकी त्वचा ड्राई हैं, तो आप शहद का प्रयोग करके जले के दाग को हल्का कर सकती हैं। शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है, साथ ही यह त्वचा के रंग में निखार लाता है।आप शहद में चुटकी भर हल्दी मिलाकर जले के निशान पर उसे लगा लें। ऐसा नियमित करेंगी तो आपको बहुत लाभ होगा।
चाय की पत्ती
अगर आपके चेहरे पर जले के निशान हैं, तो आप ग्रीन-टी के पानी का प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए पहले गरम पानी में ग्रीन-टी को उबाल लें। फिर इस पानी को ठंडा करके इसमें विटामिन-ई का कैप्सूल पंचर करके डाल दें। अब इसके आइस क्यूब तैयार कर लें। फिर आप इसे दाग पर लगाएं। यदि आप ऐसा रोज करती हैं, तो आपको इससे बहुत फायदे होंगे।
इसे जरूर पढ़ें - इस खास उबटन के इस्तेमाल से कम होंगे चेहरे के अनचाहे बाल
तुलसी
तुलसी की पत्ती एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल होती है। तुलसी के पानी में नींबू का रस मिक्स करके आप जले के दाग पर लगाएं। यदि आप ऐसा रोज करती हैं, तो दाग बहुत जल्द हल्के पड़ने लगेंगे।
आलू के छिलके
जले के निशान पर आलू के छिलके को रब करने से भी आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। आलू के छिलकों(आलू के छिलके का इस्तेमाल) में जो रस होता है, उसमें विटामिन-ए और विटामिन-सी होता है। यदि आप नियमित ऐसा करती हैं, तो दाग बहुत जल्द हल्के पड़ जाएंगे।
चावल का आटा
चावल का आटा त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन को रिमूव करता है। कई बार डेड स्किन के जमा होने के कारण भी जल के निशान ज्यादा गहरे नजर आते हैं। इसलिए हफ्ते में कम से कम 2 बार चावल के आटे से त्वचा को एक्सफोलिएट करना चाहिए। चावल के आटे में गुलाब जल डालें और उसे मिक्स करके चेहरे को स्क्रब करें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो एक्सपर्ट से पहले परामर्श कर लें और फिर आप ऊपर बताए गए नुस्खों को आजमाएं।
Recommended Video
इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों