Holi Hair Care Tips: होली के रंगों से कलर्ड बालों की सुरक्षा के लिए करें ये उपाय

अपने कलर्ड बालों को होली के रंगों से खराब होने से बचाना चाहती हैं, तो एक बार ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा के टिप्स आजमा कर देखें। 

holi hair beauty tips picture

होली का त्योहार आ रहा है और इस त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए सभी ने तैयारी कर ली है। होली का त्योहार तो रंग खेले बिना अधूरा है, मगर इन रंगों के कारण कई बार त्‍वचा और बाल दोनों ही प्रभावित होते हैं। खासतौर पर अगर आपने बालों में कोई केमिकल ट्रीटमेंट ले रखा है या फिर आपके बाल कलर्ड हैं तो होली के रंगों से आपके बाल खराब भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको अपने बालों के लिए प्री और पोस्ट केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए।

इस बारे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट भारती तनेजा से बात की है। भारती जी कहती हैं, 'जिन बालों में पहले से केमिकल ट्रीटमेंट या फिर कलर किया गया होता है, वो होली के रंगों से बहुत जल्‍दी ड्राई हो जाते हें। कई बार तो जो कलर आपने बालों में कराया होता है, उसके भी प्रभावित होने की संभावना बढ़ जाती हैं। इसलिए पक्के रंगों से तो होली खेलनी ही नहीं चाहिए। आप नेचुरल कलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।'

इसके अलावा भारती जी ने हमें कलर्ड बालों को होली के रंगों से सुरक्षित रखने के टिप्‍स भी बताती हैं। अगर आपके भी बाल कलर्ड हैं, तो यह टिप्स आपके बहुत काम आएंगे।

tips to reduce dandruff problem for women

बालों के लिए प्री-होली प्रोटेक्शन टिप्स

  • आपके बालों में यदि केमिकल ट्रीटमेंट हुआ है या फिर आपके बालों में कलर लगा हुआ है, तो आपको खूब सारा नारियल का तेल बालों में लगा लेना चाहिए। आप जड़ों से लेकर बालों की लेंथ तक में तेल लगा सकती हैं।
  • तेल लगाने के बाद आपको स्कैल्प पर गुलाब जल और एलोवेरा जेल लगाना चाहिए। इससे आपके स्कैल्प पर तीन प्रोटेक्शन लेयर बन जाती हैं। स्कैल्प मॉइश्चराइज भी रहता है और यह तीनों परत स्कैल्प के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करती हैं।
  • इसके अलावा आप बालों में ऑलिव ऑयल में नींबू का रस मिक्‍स करके भी लगा सकती हैं। नींबू का रस जब बालों में सूखेगा तब आपके बाल थोड़ा हार्ड महसूस होंगे, मगर होले के रंग खेलने के बाद आप बालों को जब वॉश करेंगी, तो आपके बाल पहले की तरह मुलायम हो जाएंगे और स्कैल्प में रंग भी नहीं जमेगा।
holi hacks new

रंग खेलने के बाद बालों की केयर ऐसे करें

  • हेयर कलर सेफ शैंपू से बालों को वॉश करें और डीप कंडीशनिंग करें। आप कंडीशनिंग के लिए देसी घी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको बालों में दूध और शहद का प्रयोग नहीं करना है। इससे आपके बालों का रंग फेड हो सकता है, क्योंकि दोनों में ही ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।
  • बालों को वॉश करने के बाद आप बालों में केला और दही का हेयर मास्क लगा सकती हैं। यदि होली के रंग खेलने के बाद आपके बाल डीहाइड्रेटेड और ड्राई हो गए हैं, तो यह हेयर पैक आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। इस बात का ध्‍यान रखें कि इस हेयर पैक को आप केवल 20 से 30 मिनट ही बालों में रखें और फिर वॉश कर दें।
  • होली खेलने के बाद आप बालों में 1 घंटे के लिए एलोवेरा जेल भी लगा सकती हैं। दरअसल, मौसम बदल रहा है और तेज धूप के कारण बाल भी प्रभावित होते हैं, इसके ऊपर से जब होली के रंग खेले जाते हैं तो बाल पूरी तरह से डीहाइड्रेट हो जाते हैं। ऐसे में एलोवेरा जेल से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है।
  • अगर आप सहज महसूस कर रही हों, तो होली के रंगों से बालों को बचाने के लिए शावर कैप या फिर कॉटन का कोई कपड़ा भी बालों में बांध सकती हैं। इसके अलावा आप पक्के रंगों से होली न ही खेलें तो बेहतर होगा क्योंकि यह रंग आपके बालों को ही नहीं बल्कि त्‍वचा को भी डैमेज करते हैं। गुलाल से रंग खेल रही हैं, तो बालों में इसे न जाने दें।

नोट-अगर आपकी स्‍कैल्‍प सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP