अब बाल झड़ने की समस्या बहुत आम हो गई है। हर दूसरा इंसान झड़ते बालों से परेशान हैं। हालांकि, इस समस्या से निजात पाने के लिए बाजार में एंटी-हेयर फॉल शैंपू मौजूद हैं। यह शैंपू हर बार असर नहीं दिखाते हैं और कई बार तो नुकसान भी पहुंचाते हैं। बाल ठीक होने की बजाय रूखे नजर आते हैं।
ऐसे में झड़ते बालों के लिए आप घरेलू उपाय आजमा सकते हैं और कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवा सकते हैं। आप हेयर स्पा करवा सकते हैं या घर पर नेचुरल क्रीम की मदद से स्पा कर सकते हैं। बता दें कि नेचुरल क्रीम को भी घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। आइए इस लेख में स्पा क्रीम बनाने पर ही बात की जाती है।
हां, बालों के लिए उबले हुए चावल बहुत फायदेमंद होते हैं। कहा जाता है कि चावल बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाता है। दरअसल, इसमें एमिनो एसिड होता है। एमिनो एसिड बालों की ग्रोथ को अच्छा करनेमें फायदेमंद होता है। इतना ही नहीं, बालों में चावल का पानी लगाने से भी वह सॉफ्ट और शाइनी हो जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- त्वचा और बालों की खूबसूरती बढ़ा सकता है 'चावल', जानें सेलिब्रिटीज के नुस्खे
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- बेजान बाल हो जाएंगे मुलायम अगर इस्तेमाल करेंगी ये हेयर स्पा क्रीम
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए आर्टिकल के ऊपर आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं कि आपको और किस तरह की ब्यूटी टिप्स जानने में रुचि है। हमसे जुड़े रहें पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।