सर्दियों के मौसम में अक्सर हमारे होंठ ड्राइनेस के कारण कट-फट जाते हैं, जिसके कारण कई बार होंठों में से खून भी निकलने लगता है। वहीं अगर आप इसका पहले ही कोई समाधान निकाल लें तो इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि होंठों के फटने का कारण सही तरह से लिप केयर रूटीन को फॉलो न करने से होता है।
होंठों का ख्याल रखने के लिए आप और हम न जाने कितने ही तरह के प्रोडक्ट्स खरीदते हैं, जिसके कारण कई बार होंठ काले पड़ जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मौजूद केमिकल्स आपके लिप्स को हाइड्रेट करने की जगह काला बना देता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसा लिप ऑयल, जिन्हें आप खुद घर में ही बना सकती हैं और कर सकती हैं अपने होंठों को हाइड्रेट।
आवश्यक सामग्री
- कैस्टर ऑयल
- गुलाब की पत्तियां
- विटामिन-ई कैप्सूल
बनाने का तरीका
- घर पर लिप ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में गुलाब की पत्तियों को डालें और इसे अच्छी तरह से पीस लें।
- इसके बाद इसमें कम से कम 2 से 3 चम्मच कैस्टर ऑयल की डालें।
- अब इसमें करीब 1 कैप्सूल विटामिन-ई की काटकर डालें।(सर्दियों के लिए ऐसे चुनें लिपस्टिक)
कब करें इस्तेमाल
- इसका इस्तेमाल आप दिन और रात कभी भी और कम से कम 4 से 5 बार तक कर कर सकती हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल स्किन केयर रूटीन के समय रात और दिन दोनों समय जरूर करें।
- आप चाहे तो लिपस्टिक लगाने से करीब 5 मिनट पहले भी लिप ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
लिप ऑयल के फायदे
- लिप ऑयल आपके लिप्स को हाइड्रेट कर नमी पहुंचाने में मदद करता है।
- इसके रोजाना इस्तेमाल से आपके होंठ सर्दियों में भी मॉइस्चराइज रहेंगे।
- साथ ही ये एक नेचुरल प्रोडक्ट है, जिसका कोई भी नुकसान नहीं है।

कैस्टर ऑयल के फायदे
- कैस्टर ऑयल में monounsaturated fatty acid ricinoleic acid मौजूद होता है, जो कि एक humectant है।
- यह humectant लिप्स पर मॉइस्चर को लॉक करता है।
- कैस्टर ऑयल में मौजूद तत्व लिप्स की बाहरी लेयर में जाकर हाइड्रेशन प्रदान करने में मदद करता है। (लिप ग्लॉस को ऐसे बनाएं लॉन्ग-लास्टिंग)
गुलाब की पत्तियों के फायदे
- गुलाब की पत्तियां होंठों में होने वाले कालेपन को दूर करने में मदद करती हैं।
- इसमें मौजूद तत्व होंठों को हमेशा गुलाबी रखने के काम आती है।
- बता दें कि इसके रोजाना इस्तेमाल से आपके लिप्स पर पिगमेंटेशन की समस्या नहीं होगी।
- साथ ही आपके लिप्स हाइड्रेटेड रहेंगे।

विटामिन-ई के फायदे
- विटामिन-ई होंठों की त्वचा में मौजूद सेल्स को जीवनदान देने में मदद करता है।
- इसमें मौजूद तत्व होंठों को साफ कर डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।
- साथ ही होंठों को मॉइस्चराइज करने के लिए विटामिन-ई का इस्तेमाल करना चाहिए।
इसी के साथ अगर आपको घर में मौजूद इन 3 चीजों से लिप ऑयल बनाने का तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढने के लिए हरजिन्दगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों