अक्सर सर्दियों में आप और हम स्किन में बढ़ती ड्राईनेस के कारण परेशान नजर आते हैं। वहीं बदलते मौसम के कारण हमारे होंठ फट जाते हैं। बता दें कि होंठों के फटने का कारण केवल मौसम का बदलना नहीं होता है बल्कि समय रहते होंठों का ख्याल न रखने के कारण ये फट जाते हैं। इसके लिए आपको अपने होंठों का सही तरीके से ध्यान रखना होगा।
इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप सर्दियों के मौसम में अपने होंठों का ख्याल कैसे रखें ताकि आपके होंठ कटे-फटे नहीं और गुलाबी नजर आए।
खासकर सर्दियों में लिप बाम का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लिप बाम आपके लिप्स को नमी देने में मदद करता है। लिप बाम चुनते समय आप टिंटेड लिप बाम को अवॉयड करें और नेचुरल इन्ग्रेडिएन्ट्स वाली किसी अच्छे ब्रांड की लिप बाम को चुनें। बता दें टिंटेड लिप बाम में ज्यादातर केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण होंठ काले होने लगते हैं। साथ ही आप लिप बाम का इस्तेमाल आप दिन में अनगिनत बार कर सकती हैं। (सर्दियों के लिए ऐसे चुनें लिपस्टिक)
इसे भी पढ़ें : स्किन टोन के हिसाब से ऐसे चुनें अपने लिए ब्राउन कलर की लिपस्टिक
लिप ऑयल आपके होंठों को हाइड्रेट रखने के लिए बेहद लाभदायक साबित होता है। बता दें कि आप लिप ऑयल को घर में भी बना सकती हैं। अगर आपके लिप्स हद से ज्यादा ड्राई हैं और फट रहे है, तो आप लिप ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल जरूर करें। वहीं आपके पास अगर लिप ऑयल नहीं है तो आप नारियल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आपके लिप्स बहुत ज्यादा ड्राई है तो लिप स्क्रब को अवॉयड करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ड्राई लिप्स पर स्क्रब का इस्तेमाल करने से आपके होंठ और भी ज्यादा फटने लग जाएंगे, जिसके कारण आपके होंठों से खून भी आ सकता है। वहीं अगर आपके लिप्स भरपूर मात्रा में हाइड्रेटेड हैं तो आप हल्के हाथों से अपने लिप्स पर स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो घर में मौजूद चीनी या कॉफी का इस्तेमाल करके भी लिप स्क्रब बना सकती हैं। (लिप ग्लॉस को ऐसे बनाएं लॉन्ग-लास्टिंग)
इसे भी पढ़ें : ऑम्ब्रे लिप्स देखने में लगते हैं बेहद गॉर्जियस, जानें इसे करने का तरीका
बता दें कि सर्दियों के मौसम में लिप्स ड्राई हो जाते हैं। इसलिए आप होंठों को ड्राई होने से बचाने के लिए लिक्विड लिपस्टिक को अवॉयड करें और क्रीम टेक्सचर वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रीम टेक्सचर वाली लिपस्टिक में पहले से ही लिप ऑयल मौजूद होता है, जो आपके लिप्स को ड्राई होने से बचाने में मदद करेगा।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये सर्दियों के मौसम में होंठों का ख्याल रखने की टिप्स पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।