सर्दियों के मौसम में ऐसे रखें अपने होंठों का ख्याल

होंठों को फटने से बचाने के लिए समय रहते सही लिप केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी होता है।

lip care in winter season in hindi

अक्सर सर्दियों में आप और हम स्किन में बढ़ती ड्राईनेस के कारण परेशान नजर आते हैं। वहीं बदलते मौसम के कारण हमारे होंठ फट जाते हैं। बता दें कि होंठों के फटने का कारण केवल मौसम का बदलना नहीं होता है बल्कि समय रहते होंठों का ख्याल न रखने के कारण ये फट जाते हैं। इसके लिए आपको अपने होंठों का सही तरीके से ध्यान रखना होगा।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप सर्दियों के मौसम में अपने होंठों का ख्याल कैसे रखें ताकि आपके होंठ कटे-फटे नहीं और गुलाबी नजर आए।

ऐसे चुनें लिप बाम

lip balm for winter

खासकर सर्दियों में लिप बाम का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लिप बाम आपके लिप्स को नमी देने में मदद करता है। लिप बाम चुनते समय आप टिंटेड लिप बाम को अवॉयड करें और नेचुरल इन्ग्रेडिएन्ट्स वाली किसी अच्छे ब्रांड की लिप बाम को चुनें। बता दें टिंटेड लिप बाम में ज्यादातर केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण होंठ काले होने लगते हैं। साथ ही आप लिप बाम का इस्तेमाल आप दिन में अनगिनत बार कर सकती हैं। (सर्दियों के लिए ऐसे चुनें लिपस्टिक)

इसे भी पढ़ें :स्किन टोन के हिसाब से ऐसे चुनें अपने लिए ब्राउन कलर की लिपस्टिक

लिप ऑयल का करें इस्तेमाल

lip oil for winter

लिप ऑयल आपके होंठों को हाइड्रेट रखने के लिए बेहद लाभदायक साबित होता है। बता दें कि आप लिप ऑयल को घर में भी बना सकती हैं। अगर आपके लिप्स हद से ज्यादा ड्राई हैं और फट रहे है, तो आप लिप ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल जरूर करें। वहीं आपके पास अगर लिप ऑयल नहीं है तो आप नारियल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

लिप स्क्रब को करें अवॉयड

lip scrub for winter

अगर आपके लिप्स बहुत ज्यादा ड्राई है तो लिप स्क्रब को अवॉयड करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ड्राई लिप्स पर स्क्रब का इस्तेमाल करने से आपके होंठ और भी ज्यादा फटने लग जाएंगे, जिसके कारण आपके होंठों से खून भी आ सकता है। वहीं अगर आपके लिप्स भरपूर मात्रा में हाइड्रेटेड हैं तो आप हल्के हाथों से अपने लिप्स पर स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो घर में मौजूद चीनी या कॉफी का इस्तेमाल करके भी लिप स्क्रब बना सकती हैं। (लिप ग्लॉस को ऐसे बनाएं लॉन्ग-लास्टिंग)

इसे भी पढ़ें :ऑम्ब्रे लिप्स देखने में लगते हैं बेहद गॉर्जियस, जानें इसे करने का तरीका

इन चीजों का रखें ध्यान

cream base lipsticks

बता दें कि सर्दियों के मौसम में लिप्स ड्राई हो जाते हैं। इसलिए आप होंठों को ड्राई होने से बचाने के लिए लिक्विड लिपस्टिक को अवॉयड करें और क्रीम टेक्सचर वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रीम टेक्सचर वाली लिपस्टिक में पहले से ही लिप ऑयल मौजूद होता है, जो आपके लिप्स को ड्राई होने से बचाने में मदद करेगा।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये सर्दियों के मौसम में होंठों का ख्याल रखने की टिप्स पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP