लिपस्टिक तो आप और हम सभी लगाना पसंद करते हैं। आजकल मार्केट में कई तरह की लिपस्टिक की वैरायटी आपको देखने को मिल जाएगी, जिसमें लिक्विड से लेकर क्रीमी टेक्सचर वाली लिपस्टिक के शेड्स शामिल है। साथ ही इसमें आपको कई तरह के कलर ऑप्शन भी बहुत आसानी से मिल जाएंगे। वहीं सर्दियों के मौसम में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम सामने आती हैं, जिसमें से ड्राईनेस काफी कॉमन है। बता दें कि मौसम के बदलने से स्किन में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिसके कारण चेहरे की त्वचा से लेकर होंठ तक ड्राई होने लगते हैं।
बता दें कि सर्दियों के मौसम में आपके लिप्स पहले से ही ड्राई होते हैं, तो आपको लिक्विड लिपस्टिक को अवॉयड करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि लिक्विड लिपस्टिक के इस्तेमाल से आपके लिप्स और भी ज्यादा ड्राई होने लगते हैं। वहीं अगर आप लिक्विड लिपस्टिक इस्तेमाल कर रही हैं तो लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स को हाइड्रेट कर लें और इसके लिए आप लिप ऑयल या लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं। (बेस मेकअप को ऐसे बनाए स्मूथ)
इसे भी पढ़ें : आईशैडो खरीदते समय रखें इन बातों का ख्याल
अगर आप लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं तो आप मैट लिपस्टिक के ऊपर लिप ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके होंठ रूखे-सूखे नजर नहीं आएंगे। साथ ही आपको एक नया लुक भी मिल जाएगा। ध्यान रहे कि आप मैट लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर लिप बाम का इस्तेमाल जरूर करें ताकि ग्लॉस लगाने के बाद आपके होंठ खूबसूरत नजर आए। (ड्राई स्किन के लिए ऐसे चुनें फाउंडेशन)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : आई मेकअप के लिए इस्तेमाल करें टिंटेड प्राइमर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत
सर्दियों के मौसम में होंठों को ड्राईनेस से बचाने के लिए आप मैट या लिक्विड की जगह पर क्रीम टेक्सचर वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रीम बेस्ड लिपस्टिक में पहल से ही भरपूर मात्रा में लिप ऑयल मौजूद होता है, जो लिप्स को हाइड्रेट करने में मदद करता है। साथ ही आपके लिप्स को फटने से भी बचाता है।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये सर्दियों के मौसम में ड्राईनेस से बचने के लिए लिपस्टिक खरीदने और लगाने की टिप्स पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।