पिगमेंटेशन की समस्या को कम करने के लिए ऐसे बनाएं नाइट क्रीम

पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिए आप ये होममेड नाइट क्रीम बना सकती हैं।

homemade night cream in hindi
homemade night cream in hindi

स्किन पिगमेंटेशन की समस्या बेहद ही आम है। लेकिन इस पिगमेंटेशन के कारण आपकी नेचुरल ब्यूटी कहीं खो जाती है। अमूमन पिगमेंटेशन की समस्या तब होती है जब आपके चेहरे का कोई हिस्सा सामान्य से अधिक गहरा हो जाता है, जिसके कारण चेहरे पर एक पैच नजर आता है।

ऐसे में हम सभी तरह-तरह की क्रीम्स व ब्यूटी प्रोडक्ट्स को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाना पसंद करते हैं। कई बार क्रीम्स में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है। हालांकि, अगर आप ऐसी किसी भी समस्या से बचना चाहती हैं तो ऐसे में आप घर पर ही क्रीम बना सकती हैं। खासतौर से, अगर आप पिगमेंटेशन की समस्या को ध्यान में रखकर नाइट क्रीम बनाती हैं, तो इससे आपको बहुत अधिक लाभ मिल सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको घर पर नाइट क्रीम बनाने के कुछ तरीकों के बारे में बता रही हैं-

ग्लिसरीन की मदद से बनाएं नाइट क्रीम

ग्लिसरीन को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह ना केवल स्किन को मॉइश्चराइज करता है, बल्कि इसकी मदद से स्किन पिगमेंटेशन की समस्या को भी काफी हद तक दूर किया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
  • दो बड़े चम्मच रोज़ वाटर
  • एक चम्मच वर्जिन कोकोनट ऑयल
  • एक चम्मच बादाम का तेल

नाइट क्रीम बनाने का तरीका-

  • नाइट क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आप एक डबल बॉयलर लें और उसमें बादाम और नारियल का तेल डालकर गर्म करें।
  • अब आप गैस बंद करें और फिर उसमें गुलाब जल और ग्लिसरीन डालकर मिक्स करें।
  • अब आप इस मिश्रण को हल्का ठंडा होने दें।
  • आप इसे एक जार में रखें और रोज रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें।

संतरे के छिलके से बनाएं नाइट क्रीम

Night cream with orange peel

संतरे के छिलके में विटामिन सी बहुत अधिक मात्रा में होता है और इसलिए इसे स्किन पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिए इस्तेमाल करना अच्छा विचार है। आप रात में सोने से पहले ही इससे बनी क्रीम लगाएं।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
  • 3-4 बूंदे ऑरेंज एसेंशियल ऑयल
  • 2 बड़े चम्मच पेट्रोलियम जेली
  • 2 चम्मच वेजिटेबल ग्लिसरीन
Diy Night Cream For Pigmentation by beauty expert

नाइट क्रीम बनाने का तरीका-

  • इस क्रीम को बनाने के लिए आप पहले संतरे के छिलके को सुखाकर व पीसकर पाउडर बना लें।
  • इसके बाद आप एक बाउल में पाउडर के साथ-साथ अन्य सभी सामग्रियों को अच्छी तरह स्मूद होने तक मिक्स कर लें।
  • अब आप रात में पहले अपना फेस क्लीन करें और फिर सोने से पहले एक एयरटाइट कंटेनर में इसे स्टोर करें।

ग्रीन टी की मदद से बनाए नाइट क्रीम

Diy Night Cream For Pigmentation

जब बात स्किन प्रॉब्लम्स की होती है तो ग्रीन टी के एंटी-ऑक्सीडेंट बेहद ही प्रभावशाली तरीके से काम करते हैं। यह ना केवल आपकी स्किन को सनडैमेज से बचाता है, बल्कि अन्य कई स्किन प्रॉब्लम्स को भी दूर करता है।

इसे भी पढ़ें-इन घरेलू नुस्खों से कम होंगी झाइयां, 2 दिन में दिखेगा चेहरे पर निखार

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट
  • एक चम्मच बादाम का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • कुछ बूंदे रोज़ एसेंशियल ऑयल
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक बड़ा चम्मच बीसवैक्स

नाइट क्रीम बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक डबल बॉयलर में बीसवैक्स और बादाम के तेल को मिलाकर गर्म करें।
  • जब यह पिघल जाए तो गैस बंद करें और इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • इसके बाद आप ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट, एसेंशियल ऑयल और गुलाब जल मिक्स करें।
  • अब आप इस मिश्रण को एक कंटेनर में डालें और रात में फेस क्लीन करने के बाद इसे स्किन पर अप्लाई करें।

तो अब आप भी घर पर ही ये नाइट क्रीम बनाएं और अपनी पिगमेंटेशन की समस्या को जल्द ही दूर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP