नेचुरल ग्लोइंग स्किन आखिर किसे अच्छी नहीं लगती। हम सभी अपनी स्किन की केयर करने के लिए अमूमन मार्केट में मिलने वाले महंगे केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना काफी पसंद करते हैं। लेकिन नेचुरल चीजों पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता है। मसलन, अगर आप अपनी स्किन को मॉइश्चराइज व नरिश्ड करना चाहती हैं तो ऐसे में फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा विचार है। यूं तो आपको मार्केट में भी कई तरह के फेशियल ऑयल मिल जाएंगे, लेकिन स्किन को अतिरिक्त पोषण देने के लिए आप इसे खुद घर पर भी बना सकती हैं और इसमें हर्ब्स को शामिल कर सकती हैं।
हर्बल इंफ्यूज्ड फेशियल ऑयल बनाने से आपकी स्किन को ना केवल हर्ब्स से मिलने वाले पोषण मिलते हैं, बल्कि स्किन भी निखरती है। ये हर्बल इंफ्यूज्ड फेशियल ऑयल आपके चेहरे को वह प्यार व देखभाल देते हैं, जिसकी वह वास्तव में हकदार है। चूंकि आप इसे खुद घर पर बना रही हैं तो आप अपनी स्किन की जरूरतों का ध्यान रखते हुए इसे तैयार कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको घर पर ही हर्बल इंफ्यूज्ड फेशियल ऑयल बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रही हैं-
रूखी स्किन के लिए हर्बल इंफ्यूज्ड फेशियल ऑयल
अगर आपकी स्किन रूखी या सेंसेटिव है तो आप बादाम तेल, गुलाब व कैमोमाइल फूल की मदद से हर्बल इंफ्यूज्ड फेशियल ऑयल बना सकती हैं। यह ऑयल आपकी स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है और रेडनेस व जलन को शांत करता है।
आवश्यक सामग्री-
- बादाम का तेल
- सूखे गुलाब की पंखुड़ियां
- कैमोमाइल फूल
- लैवेंडर तेल की 3-4 बूंदें
हर्बल इंफ्यूज्ड फेशियल ऑयल बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक जार में गुलाब व कैमोमाइल फूल डालें।
- अब इसमें ऊपर तक बादाम तेल भर दें।
- इसे कुछ दिनों के लिए गर्म व धूप वाली जगह पर रखें।
- हर कुछ दिनों में इसे हिलाएं।
- आखिरी में इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें।
- अब तेल को छान लें और इसे एक साफ कांच की बोतल में रख दें।
- हर रात नम त्वचा पर तेल की कुछ बूंदें डालकर मसाज करें।
ऑयली स्किन के लिए हर्बल इंफ्यूज्ड फेशियल ऑयल
अगर आपकी स्किन ऑयली है या फिर आपको अक्सर ब्रेकआउट्स की शिकायत रहती है तो ऐसे में आप नीम और तुलसी की मदद से हर्बल इंफ्यूज्ड फेशियल ऑयल तैयार करें। यह ना केवल अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करेगा, बल्कि ब्रेकआउट्स् को रोकने में भी कारगर होगा।
आवश्यक सामग्री-
- जोजोबा तेल
- सूखे नीम के पत्ते और तुलसी
- टी ट्री ऑयल की 3-4 बूंदें
इस्तेमाल का तरीका-
- डबल बॉयलर का उपयोग करके कम आंच पर हर्ब्स और तेल को गरम करें।
- इसे बहुत ज़्यादा गरम न करें।
- अब तेल को छान लें और इसे एक साफ कांच की बोतल में रख दें।
- हर रात स्किन को क्लीन करके सोने से पहले कुछ बूंदें लगाएं।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए हर्बल इंफ्यूज्ड फेशियल ऑयल
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए लैवेंडर और ग्रीन टी की मदद से फेशियल ऑयल बनाया जा सकता है। यह टी-ज़ोन में अतिरिक्त तेल को कम करके रूखी स्किन को हाइड्रेट करता है।
आवश्यक सामग्री-
- कुसुम का तेल
- सूखे लैवेंडर की कलियां और ग्रीन टी की पत्तियां
- रोज़मेरी ऑयल की 3-4 बूंदें
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले डबल बॉयलर का उपयोग करके कम आंच पर कुसुम का तेल, सूखे लैवेंडर
- की कलियां और ग्रीन टी की पत्तियां डालकर हल्के से गर्म करें।
- जब यह हल्का गरम हो जाए तो इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अब तेल को छान लें और इसे एक साफ कांच की बोतल में रख दें।
- साथ ही इसमें एसेंशियल डालकर भी मिक्स करें।
- आप इसे रात में सोने से पहले नम स्किन पर लगा सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों