डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए घर पर ही बनाएं ये कैफीन आई क्रीम

अगर डार्क सर्कल्स ने आपकी खूबसूरती को छीन लिया है और आप नेचुरल तरीके से इसे कम करना चाहती हैं तो ऐसे में कैफीन की मदद से ये कैफीन आई क्रीम बनाएं।
image

हम सभी की यही इच्छा होती है कि हमारी स्किन एकदम दमकती व निखरी नजर आए। लेकिन अक्सर हम सभी को डार्क सर्कल्स की समस्या का सामना करना पड़ता है। बहुत देर तक स्क्रीन देखना या फिर नींद की कमी के चलते आंखों में थकान व सूजन नजर आती है, जिससे डार्क सर्कल्स हो सकते हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि डार्क सर्कल होने पर हम सभी उसे कंसीलर की मदद से छिपाने की कोशिश करते हैं या फिर फैंसी आई क्रीम पर बहुत ज़्यादा पैसे खर्च करने लग जाते हैं। जबकि अगर आप चाहें तो कैफीन की मदद से भी डार्क सर्कल की अपीयरेंस को काफी कम कर सकती हैं।

डार्क सर्कल को कम करने के लिए कैफीन एक गेम-चेंजर है। यह ना केवल ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, बल्कि सूजन को कम करता है और आंखों के नीचे के हिस्से को एक फ्रेशनेस देता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कैफीन की मदद से आई क्रीम बनाने के तरीकों के बारे में बता रही हैं-

नारियल का दूध और कॉफी आई क्रीम

Under eye cream

नारियल दूध और कॉफी की मदद से आई क्रीम बनाई जा सकती है। नारियल दूध हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है जो स्किन को ब्राइटन और हाइड्रेट करता है। वहीं, कॉफी इन्फ्यूज्ड तेल सूजन को कम करने के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे डार्क सर्कल्स की अपीयरेंस कम होती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का दूध
  • 1 बड़ा चम्मच कॉफी इन्फ्यूज्ड ऑयल
  • आधा छोटा चम्मच बीवैक्स

आई क्रीम कैसे बनाएं-

  • बीवैक्स को पिघलने तक गर्म करें।
  • नारियल का दूध और कॉफी इन्फ्यूज्ड ऑयल मिलाएं।
  • इसे ठंडा होने दें ताकि यह क्रीमी हो जाए।
  • कॉफी इन्फ्यूज्ड ऑयल बनाने के लिए नारियल तेल को पिघलने तक गर्म करें।
  • कॉफी के पाउडर को मिलाएं और इसे लगभग 30 मिनट तक भीगने दें।
  • अब कॉफी के पाउडर को छान लें।
  • अब आपका कॉफी इन्फ्यूज्ड ऑयल तैयार है।
  • एक कंटेनर में स्टोर करें और रोज़ाना लगाएं।

शिया बटर और कॉफी आई क्रीम

Expert (2)

शिया बटर विटामिन ए और ई से भरपूर होता है, जो रूखी या डैमेज्ड स्किन को रिपेयर करता है। वहीं, रोजहिप ऑयल विटामिन सी और आवश्यक फैटी एसिड से भरपूर होता है जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने और स्किन की इलास्टिसिटी में सुधार करता है, जिससे समय के साथ डार्क सर्कल्स कम हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Beauty At Age 35: उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर दिखने लग जाते हैं ये 5 बदलाव, इन से निपटने के लिए एक्‍सपर्ट के ये सुझाव आएंगे बहुत काम

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच शिया बटर
  • 1 बड़ा चम्मच कॉफी इन्फ्यूज्ड ऑयल
  • 1 छोटा चम्मच रोजहिप ऑयल

आई क्रीम कैसे बनाएं

  • शिया बटर को धीमी आंच पर पिघलाएं।
  • कॉफी इन्फ्यूज्ड ऑयल और रोजहिप ऑयल मिलाएं।
  • इसे ठंडा होने दें और थोड़ा जमने दें।
  • अब इसे क्रीमी होने तक फेंटें।
  • एक कंटेनर में स्टोर करें और हर सुबह थोड़ी मात्रा में लगाएं

एलोवेरा और ग्रीन टी कैफीन आई क्रीम

Eye cream

एलोवेरा जेल में सूदिंग और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो सूजन को कम करते हैं। वहीं, ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट और टैनिन होते हैं, जो स्किन को टाइटन करने में मदद करते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच उबली हुई ग्रीन टी (ठंडी)
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्मच कॉफी इन्फ्यूज्ड ऑयल

आई क्रीम कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले ग्रीन टी बनाएं और इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें।
  • एलोवेरा जेल को कॉफी इन्फ्यूज्ड ऑयल के साथ मिलाएं।
  • ग्रीन टी डालें और अच्छी तरह से हिलाएं ताकि जेल जैसी कंसिस्टेंसी मिल जाए।
  • एक छोटे जार में रखें और फ्रिज में स्टोर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP