बेसन त्वचा को ग्लोइंग बनाने से लेकर हेल्दी रखने का काम करता है। मुंहासे से लेकर ऑयली स्किन, तक की समस्या को कम करने के लिए बेसन फायदेमंद है। त्वचा पर फेस पैक का इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा की देखभाल स्किन टाइप के अनुसार करनी चाहिए। वरना, समस्याएं हो सकती हैं।
आप बेसन की मदद से घर पर आसानी से फेस पैक बना सकती हैं। बेसन स्किन को क्लींज करने से लेकर एक्सफोलिएट करता है।
ऑयली स्किन के लिए फेस पैक कैसे बनाएं?
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आपको चेहरे पर बेसन का फेस पैक लगाना चाहिए। बेसन त्वचा में मौजूद तेल को आसानी से सोख लेता है। आप बेसन में मुल्तानी मिट्टी डालकर फेस पैक बना सकती हैं।
मुल्तानी मिट्टी त्वचा को साफ करने से लेकर मुंहासे के दाग को हल्का करने में मदद करती है। ऑयली स्किन के लिए फेस पैक बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
- एक बॉउल में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच बेसन डालें।
- अब इसमें गुलाब जल डालें।
- दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें, ताकि यह पेस्ट में बदल जाए।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
- करीब 15 मिनट बाद त्वचा को साफ कर लें।
- आखिर में त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।
- हफ्ते में दो बार इस फेस पैक के इस्तेमाल से फायदा होगा।
ड्राई स्किन के लिए फेस पैक बनाने का तरीका
सर्दियां आते ही ड्राई स्किन की समस्या बढ़ जाती है। ड्राई स्किन के कारण त्वचा पर खुजली होने लगती है। स्किन फ्लैकी हो जाती है। ड्राई स्किन के लिए फेस पैक बेहद फायदेमंद होते हैं। रूखी त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए आप चेहरे पर बेसन फेस पैक लगा सकती हैं। पैक बनाने के लिए यह तरीका आजमाएं-
- एक बाउल में तीन केले डालकर मैश कर लें।
- अब इसमें 2 चम्मच बेसन डालें।
- बेसन और मैश केला में दूध या गुलाब जल डालें।
- अब सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं।
- लीजिए बन गया ड्राई स्किन के लिए फेस पैक।
- इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- करीब 15 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें।
- आखिर में चेहरे पर क्रीम लगाएं।
- हफ्ते में 2 बार चेहरे पर इस पैक को लगाने से त्वचा का रूखापन कम हो जाएगा।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए फेस पैक
ऑयली और ड्राई स्किन को कॉम्बिनेशन स्किन कहा जाता है। कॉम्बिनेशन स्किन के लिए फेस पैक लाभकारी होते हैं। आपको बाजार जाकर फेस पैक खरीदने की जरूरत नहीं है। फेस पैक बनाने के लिए आपको एलोवेरा और बेसन चाहिए होगा।
एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। एलोवेरा के उपयोग से झाइयां, झुर्रियां और डार्क स्पॉट जैसी समस्याएं कम हो जाती हैं। फेस पैक बनाने के लिए ये काम करें-
- एक बाउल में एक चम्मच बेसन एक चम्मच ऐलोवेरा जेल डालें।
- दोनों चीजों को मिक्स करें।
- लीजिए तैयार है कॉम्बिनेशन स्किन के लिए फेस पैक।
- इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
- करीब 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों