herzindagi
Dry skin home remedies ideas

इन फेस पैक से मिनटों में दूर हो सकती है ड्राई स्किन की समस्या

अगर आपको भी चेहरे पर ड्राई स्किन की समस्या होती है, तो इसके लिए आप यहां बताए गए घरेलू नुस्खों को ट्राई करें और मिनटों में पाएं इस समस्या से छुटकारा।
Editorial
Updated:- 2023-06-08, 10:04 IST

ड्राई स्किन की समस्या कई लड़कियों के चेहरे का ग्लो कम कर देती है। साथ ही झाइयां भी जल्दी ही चेहरे पर नजर आने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि, आप अपनी स्किन की सही देखभाल करें। जैसे ही मौसम बदले स्किन को उसी के हिसाब से प्रेप करना शुरू कर दें। ताकि आगे आपको इस समस्या का सामना न करना पड़े।

इसके लिए आप घरेलू नुस्खों को भी ट्राई कर सकती हैं और मिनटों में पा सकती हैं ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा। जिसके लिए आपको घर पर फेस पैक बनाना होगा और उसे अपनी स्किन पर लगाना होगा, जल्दी ही इसका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। 

पपीता फेस पैक

Papaya face pack

पपीता ज्यादातर हर घर में मिल जाता है। जिस तरीके से ये स्वास्थ्य के लिए लिए अच्छा होता है वैसे ही ये स्किन के लिए भी काफी लाभकारी होता है। इसके इस्तेमाल से आप ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

सामग्री

  • पपीता

इसे भी पढ़ें: बेजान त्वचा में नई जान डालती हैं ये 3 चीजें, 1 हफ्ते में दिखता है असर

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल लें। 
  • इसमें पपीते के 6-7 टुकड़े डालें और इन्हें अच्छे से मैश कर लें।
  • जब इसका पेस्ट बन जाए तो इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
  • फिर 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद पानी से अपना चेहरा साफ कर लें।
  • देखिए मिनटों में आपके चेहरे का रूखापन गायब हो जाएगा।

दही का फेस पैक

Curd facepack

गर्मी में तेज धूप के कारण स्किन ड्राई होने लगती है, ऐसे में दही इसके लिए बेस्ट होम रेमेडी है। ये नेचुरली तरीके से स्किन को ड्राई होने से बचाता है।

सामग्री

  • दही- 2 चम्मच
  • शहद-2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें।
  • अब इसमें दही और शहद को मिलाएं।
  • इसके बाद इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
  • फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इसे 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद पानी से चेहरे को साफ कर लें।
  • मिनटों में आपको ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: अगर आपकी है ड्राई स्किन तो ये घरेलू उपाय होंगे कारगर

इस तरीके के फेस पैक आप आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं और चेहरे पर अप्लाई करके ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिनटों में पा सकती हैं। अगर आपको ये नुस्खे अच्छे लगे हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।