घर में बना एक्टिवेटेड चारकोल साबुन चेहरे पर लाएगा गजब का निखार, जानें बनाने का तरीका

एक्टिवेटेड चारकोल साबुन आप आसानी से घर पर बनाकर अपनी त्‍वचा से जुड़ी कई समस्‍याओं को एक साथ दूर कर सकती हैं। आइए इसे बनाने का तरीका जानें।

homemade charcoal soap main
homemade charcoal soap main

खूबसूरत त्वचा कौन नहीं चाहता है? लेकिन तनाव, थकान और प्रदूषण त्वचा की खूबसूरती को छीन लेते हैं और त्वचा पर मुंहासे, दाग-धब्बे, झाइयां और समय से पहले झुर्रियां पड़ने जैसी समस्‍याएं हो जाती हैं जिससे त्वचा की सुंदरता छिन जाती है। त्वचा पर मौजूद एक्‍स्‍ट्रा ऑयल त्वचा की इन परेशानियों को बढ़ा देता है। लेकिन परेशान न हो क्‍योंकि त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां एक्टिवेटेड चारकोल का नाम आपने जरूर सुना होगा। इसे सुंदरता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्‍तेमाल चेहरे, बाल और दांतों की देखभाल के लिए किया जाता है। आप इसका इस्‍तेमाल पाउडर या साबुन के रूप में आसानी से कर सकती हैं।

हाल ही में चारकोल सोप ने अपनी विभिन्न त्वचा फायदों के कारण बहुत लोकप्रियता हासिल की है। इसलिए आज हम आपको घर पर चारकोल साबुन बनाने का तरीका बता रहे हैं। जी हां आप घर में साबुन को आसानी से और सस्‍ते में बनाकर खूबसूरत त्‍वचा पा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: बाजार से साबुन क्यों लाना, घर पर बनाएं इसे कुछ इस तरह

homemade charcoal soap inside

सामग्री

  • ट्रांसपेरेंट सोप बेस- 15 क्यूब्स (1 इंच क्यूब्स)
  • एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर- 1 चम्मच
  • विटामिन ई तेल- 1 कैप्सूल
  • लैवेंडर आवश्यक तेल
  • सिलिकॉन सोप मोल्ड

बनाने का तरीका

  • ट्रांसपेरेंट सोप बेस को 1 इंच के क्यूब्स में काटें। चूंकि सोप का बेस स्‍मूथ होता है आप इसे आसानी से चाकू से काट सकती हैं।
  • अब ट्रांसपेरेंट सोप बेस के 15 क्यूब्स लें और उन्हें एक माइक्रोवेव बाउल में रखें। जब तक साबुन पूरी तरह से पिघल न जाए, उसे 10 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में पिघलाएं।
  • एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर, विटामिन ई और लैवेंडर आवश्यक तेल की कुछ बूंदों को पिघले हुए सोप बेस में मिलाएं। चारकोल को गांठ बनने से बचाने के लिए इसे कुछ मिनटों तक लगातार हिलाएं।
  • साबुन के मिश्रण को सिलिकॉन साबुन के सांचे में डालें। 1 घंटे के लिए अपने साबुन को ठंडा और सख्त होने दें। जब वह पूरी तरह से सख्त हो जाए, तो अपने साबुन को मोल्ड से हटा दें और यह उपयोग करने के लिए तैयार है।
  • ट्रांसपेरेंट सोप सस्ता है और आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हो जाता है। अपने फेवरेट DIY साबुन को बनाना बहुत ही आसान और सस्‍ता है। घर पर साबुन बनाने की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपनी फेवरेट सामग्री और सुगंध को इसमें मिला सकती हैं।
homemade charcoal soap inside

एक्टिवेटेड चारकोल सोप के त्‍वचा के लिए फायदे

मुंहासों का इलाज

सीबम के अधिक उत्‍पादन से त्‍वचा से जुड़ी कई समस्‍याओं जैसे ब्रेकआउट, पिंपल्स, मुंहासे, व्हाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स, पोर्स का बंद होना आदि का सामना करना पड़ता है। चारकोल साबुन त्वचा की अशुद्धियों को दूर करता है और मुंहासों को काफी हद तक कम करता है।

एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को कंट्रोल करें

चूंकि इस साबुन में मुख्य घटक चारकोल है, यह अपने एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को अवशोषित करने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। यह प्रभावी रूप से एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को अवशोषित करता है, त्वचा से गंदगी को हटाता है जो आपको साफ ऑयल फ्री लुक देता है। लेकिन इसकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि साबुन आपकी त्वचा से प्राकृतिक तेल को नहीं छीनता है और त्वचा को नमीयुक्त और हाइड्रेटेड रखता है।

homemade charcoal soap inside

टाइट स्किन

चारकोल साबुन एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को साफ करता है और आपकी त्वचा को ज्‍यादा टाइट बनाता है।

बड़े पोर्स को कम करें

बड़े पोर्स ऑयली स्किन वालों के लिए एक आम समस्‍या है। चूंकि चारकोल साबुन ऑयली स्किन का इलाज करता है और एक्‍स्‍ट्रा सीबम को दूर करता है, इसलिए आपके पोर्स नियमित रूप से स्पष्ट और दिखने में छोटे होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: पानी है गोरी त्वचा तो घर पर बनाएं ‘चारकोल साबुन’

त्‍वचा की गहराई से सफाई

यह त्वचा की गहरी परत से गंदगी को हटाकर उसे साफ करता है। इसलिए यह मेकअप बिल्डअप और अन्य अशुद्धियों की गहराई से सफाई करता है जो अधिकांश क्लींजर नहीं कर पाते हैं।

दाग-धब्बों से छुटकारा

यह त्वचा से टॉक्सिन और डेड स्किन सेल्‍स को हटाता है और काले धब्बों को हल्का करता है। इसलिए रोजाना इसके इस्‍तेमाल से आपकी त्‍वचा साफ और बेदाग दिखती है।

आप भी इसे आसानी से और सस्‍ते में घर में ही बना सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Freepik.com

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP