रेशमी लहराते खूबसूरत बाल हर लड़की को पसंद होते हैं। इसके लिए वो अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं कई सारे ऐसे घरेलू नुस्खे होते हैं जिन्हें अपने बालों पर लगाती हैं ताकि ड्राई बाल सिल्की हो जाए। लेकिन इसके बाद भी बाल ज्यादा समय तक सिल्की नहीं रह पाते हैं। ऐसे में आपको ट्राई करना चाहिए कोरियन लड़कियों के हेयर केयर सीक्रेट्स। इससे आपके बाल लंबे समय तक सिल्की और शाइनी नजर आएंगे। इसके लिए बस आपको यहां बताए गए तरीकों को फॉलो करना है।
अच्छे से करें हेयर वॉश (Simple Hair Care Tips)
हर कोई अलग-अलग तरीके के शैंपू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि बाल सिल्की बने रहे तो इसके लिए आपको सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। कंडीशनर भी सल्फेट फ्री होना चाहिए। इससे बालों का स्कैल्प खराब नहीं होता है। इस बात का ध्यान रखें की आपको गर्म पानी से कभी भी बालों को नहीं वॉश करना है आप चाहे तो हल्का गुनगुना पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
बालों की करें डीप कंडीशनिंग (How To Make Hair Silky and Smooth )
बालों को वॉश करना और हेयर स्पा लेने से आपके बाल सिल्की नहीं होंगे। बल्कि इसके लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने बालों को डीप कंडीशनर (कोरियन स्किन के लिए खीरे का इस्तेमाल) करें। इसके लिए आप हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। चाहे तो घर पर मेथी दाना और सरसों के तेल को पकाकर बालों में लगा सकती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की आपको हफ्ते में 1-2 बार बालों में ऑयल लगाना पड़ेगा। तभी आपके स्कैल्प स्ट्रांग होंगे साथ ही बाल सिल्की नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें: K-Obsessed : चेहरे पर लगाएं शहद, कोरियन गर्ल्स की तरह चमकेगा आपका चेहरा
चौड़े दांत वाले कंघे का करें इस्तेमाल (Simple Ways To Make Hair Silky)
इस बात का ध्यान रखें की हमेशा चौड़े दांत वाले कंघे का इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल टूटेंगे भी नहीं साथ ही स्कैल्प को भी किसी तरह का नुकसान (मेकअप प्रोडक्ट फॉर ग्लास स्किन) नहीं होगा। जिन लड़कियों के बाल घुंघराले होते हैं वो हेयर कंडीशनर लगाकर बालों को सुलझाएं।
घरेलू हेयर मास्क का करें इस्तेमाल (Natural Hair mask)
बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट की जगह आप घरेलू तरीके से तैयार किए गए हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। जैसे-केले का हेयर मास्क, कोकोनट और एलोवेरा जेल का हेयर मास्क। इससे भी आपके बाल सिल्की हो जाते हैं। हफ्ते में एक बार ट्राई करेंगी तो आपके बालों में शाइनी भी दिखने लगेगी।
इसे भी पढ़ें: K-Obsessed : कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए घर पर बना सकती हैं शीट मास्क
इस हेयर केयर सीक्रेट्स को ट्राई करें आपके बाल सिल्की के साथ-साथ झड़ने भी बंद हो जाएंगे।
नोट: सबके बालों का टेक्सचर अलग-अलग होता है इसलिए एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों