K-Obsessed : चेहरे पर लगाएं शहद, कोरियन गर्ल्स की तरह चमकेगा आपका चेहरा

स्किन का ध्यान रखने के लिए आप मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट की जगह घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

korean glass skin

Skin Care Tips: स्किन का ध्यान रखना हम सभी के लिए जरूरी होता है। हम सभी चाहते हैं कि स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट नजर आए। लेकिन ये निखार आपको बाहर मिलने वाले प्रोडक्ट से नहीं आएगा। बल्कि इसके लिए आपको शहद का इस्तेमाल करना चाहिए। शहद में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं। इससे स्किन मॉइश्चराइज, एक्ने, स्कार्स और एंटी एजिंग प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है।

इसलिए आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। तो आइये जानते हैं शहद का किस तरह इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आप पा सकें कोरियन जैसी ग्लास स्किन।

शहद और चावल पानी टोनर (How To Make Korean Rice Water Toner)

honey rice water

चावल का पानी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है। अगर आप कोरियन जैसी स्किन चाहती हैं तो शहद के साथ चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

  • इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको चावल को रातभर भिगोकर रखना है।
  • फिर अगली सुबह इसके पानी को एक कटोरी में लेना है और इसमें शहद को मिक्स करना है।
  • अब इसे अच्छे से मिक्स करना है।
  • फिर कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर लगाना है।
  • इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन का टेक्सचर बदल जाएगा और वो ग्लोइंग (खीरे पर करें स्किन पर इस्तेमाल) नजर आएगी।

शहद और चीनी से बनाएं स्क्रब (How To Make DIY Honey Sugar Facial Scrub)

Sugar

शहद और चीनी का इस्तेमाल भी आप अपनी स्किन के लिए कर सकती हैं। इससे डेड स्किन कम हो जाती है और स्किन कॉम्पलेक्शन ब्राइट दिखने लगता है।

इसे भी पढ़ें: K-Obsessed : कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए घर पर बना सकती हैं शीट मास्क

कैसे करें इसका इस्तेमाल

  • इसके लिए आपको 1 चम्मच शहद लेना है।
  • फिर एक कटोरी में 1 चम्मच चीनी डालनी है और शहद को मिक्स करना है।
  • अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करना है और हल्के हाथों से सर्कुलन मोशन में स्क्रब करना है।
  • फिर वॉर्म वाटर से चेहरे को साफ करना है।
  • अगर आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 1-2 बार करती हैं तो इससे स्किन (डीप क्लीनिंग के लिए पील ऑफ मास्क) पर मौजूद डेड स्किन दूर हो जाती है और स्किन ब्राइट हो जाती है।

स्किन की देखभाल के लिए आप बिना किसी चीज में मिक्स करे शहद का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। शहद से को लगाने से किसी तरह की एलर्जी नहीं होती है। इसलिए आप स्किन पर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

नोट: इन नुस्खों को ट्राई करने से पहले अपने स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik/ Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP