हर लड़की अपने चेहरे की स्किन का बहुत ख्याल रखती हैं। फेस की खूबसूरत में जरा सी कमी आते ही बहुत चिंता सताने लगती है। दरअसल, चेहरे की त्वचा काफी सेंसेटिव भी होती है। जिसकी वजह से जरा सी लापरवाही या किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रभाव फेस की स्किन को बहुत जल्दी खराब कर देता है। ऐसे में हमें किसी भी चीज का इस्तेमाल फेस पर बहुत ही सोच-समझकर करना पड़ता है। इसके अलावा हॉर्मोनल डिस्बैलेंस, बदलता मौसम, प्रदूषण और धूल-मिट्टी आदि की वजह से चेहरे की स्किन खराब होने लगती है। आपने सुना होगा अक्सर लड़कियों की शिकायत रहती है कि उनके फेस पर ज्यादा गर्मी, उमस और बदलते मौसम में दाने निकलने लगते हैं।
किसी तरह इन्हें सही कर लेने के बावजूद यह बार-बार निकलते हैं। ऐसे में इन दाने से हमारे पूरे चेहरे का लुक ही खराब हो जाता है। जिसके चलते हम मार्केट से महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स, क्रीम और फेस वाश का भी यूज करते हैं, लेकिन इसके बाद भी वो नहीं जाते हैं। ऐसे में हमने इस समस्या को लेकर ब्यूटी एक्सपर्ट एंड मेकअप आर्टिस्ट कुशाग्री व्याससे बात की उन्होंने चेहरे पर निकलने वाले इन छोटे दानों का कारण हमारे डेली स्किन केयर रुटीन को सही तरीके से फॉलो नहीं करना बताया। ऐसे में आज हम आपको एक्सपर्ट का बताया डेली स्किन केयर रूटीन बताने जा रहे हैं। जिसको आप भी फॉलो करके बेदाग और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। अगर आप वर्किंग वुमेन हैं फिर तो यह स्किन केयर रूटीन आप हर दिन जरूर फॉलो करें।
निखरती त्वचा के लिए डेली स्किन केयर रूटीन
आप नीचे बताए जा रहे इन स्किन केयर रूटीन को अपनी दिनचर्या में शामिल करके एकदम बेदाग और निखरी त्वचा पा सकती हैं।
स्टेप-1 सबसे पहले सुबह अपने फेस को एक बार फेस वॉश से जरूर क्लींज करें। इसके लिए आप अपनी स्किन पर जो भी फेस वाश लगाती हों उसका यूज करें। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है।
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर होने वाले छोटे दानों से ऐसे पाएं छुटकारा
स्टेप-2 इसके बाद आपको फेस को पोंछकर अपने फेस पर विटामिन-सी युक्त या कोई भी सीरम जरूर अप्लाई करना है। यह आपके फेस का ऑयल कंट्रोल करेगा।
स्टेप-3 अब आपको अपने फेस पर जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना होगा। इससे स्किन काफी फ्लॉलेस रहती है।
स्टेप-4 यदि आप वर्किंग हैं तो घर पर आने के बाद अपने फेस को सबसे पहले क्लींजनर से कॉटन की मदद से साफ करें।
स्टेप-5 उसके बाद आपको फेस वाश से अपने फेस को धो लेना है और तौलिया से पोंछना है।
स्टेप-6 इसके बाद आपको सोने से पहले एलोवेरा जेल या फिर गुलाब जल लगाकर अच्छी तरह मसाज करें।
यदि आपके फेस पर बार-बार दाने निकल आते हैं तो आप एक्सपर्ट के बताए इस स्किन केयर रूटीन को जरूर फॉलो करें। इससे आपके चेहरे की त्वचा एकदम खिली-खिली नजर आएगी।
ये भी पढ़ें: Glowing Skin Care Tips : बना रहेगा त्वचा का ग्लो, अगर इन टिप्स को करेंगी अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों