Pigmentation Problem:चेहरे की झाइयों से हैं परेशान, तो  एक्सपर्ट से जानें इसे ठीक करने का तरीका

त्वचा की समय-समय पर देखभाल करना बहुत जरूरी होता है, ताकि उम्र से पहले चेहरे पर झाइयां नजर न आए। 

Get rid of pigmentation

Pigmentation Remove Tips: अक्सर त्वचा में बढ़ती उम्र के कारण कई सारी समस्याएं होने लगती हैं। खासकर 30 की उम्र के बाद त्वचा में झाइयां दिखने लगती हैं, जो खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करती हैं। इससे चेहरा डल और डार्क दिखने लगता है। इसे सही करने के लिए हम बाजार में मिलने वाले काफी सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, ताकि स्किन को दोबारा सही किया जा सके। लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बेहतर है कि आप एक्सपर्ट की राय पर झाइयों को सही करने का तरीका जानें। जिसे हमारे साथ शेयर किया है DR Saru Singh ने आपको बता दें कि यह डर्मेटोलोजिस्ट हैं जो अक्सर अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं ताकि स्किन का ध्यान रखा जा सके। चलिए जानते हैं कैसे रखें अपनी स्किन का ध्यान।

लाइट वेट क्रीम का करें इस्तेमाल

Face cream

स्किन पर झाइयां ज्यादा दिखने से स्किन डल होने लगती हैं इसे सही करने के लिए आप इसपर विटामिन सी युक्त क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे स्किन हेल्दी रहती है। आप चाहे तो इस क्रिम को ऑरेंज पील और शीया बटर और एलोवेरा के साथ मिक्स करके घर पर तैयार कर सकती हैं। इसको लगाने से स्किन लंबे समय तक हेल्दी रहती है।

रेटोनॉल क्रीम का करें इस्तेमाल

स्किन के लिए बेस्ट क्रीम होती है रेटीनॉल इसका इस्तेमाल भी आपको जरूर करना चाहिए। इसमें विटामिन ए (झाइयों को दूर करने के तरीके) होता है, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि डायरेक्ट इसे स्किन पर अप्लाई न करें। पहले क्लींजर लगाएं फिर क्रीम लगाएं।

इसे भी पढ़ें: Pigmentation On Face: झाइयों को कम करने का घरेलू उपाय जानें

लेजर ट्रीटमेंट करवाएं

Laser treatment for skin

स्किन को अच्छा रखने के लिए आजकल काफी सारे लेजर ट्रीटमेंट आ गए हैं। लेकिन इसे करवाने से पहले आपको एक्सपर्ट की (झाइयों के लिए घरेलू नुस्खे) सलाह जरूर लेनी चाहिए। इसमें आपको स्किन डैमेज ट्रीटमेंट दिया जाएगा। इसी के साथ स्किन के पोर्स लॉक रहें ऐसा ट्रीटमेंट भी दिया जाएगा। जिससे झाइयों की समस्या ज्यादा न बड़े। ऐसे में जरूरी है कि आप सबसे पहले एक्सपर्ट से सलाह ले इसके बाद इसे करवाएं।

इन बातों का रखेंगी ध्यान तो आपकी स्किन हेल्दी नजर आएगी। झाइयां भी कम हो जाएगी। इसलिए आपको एक्सपर्ट की राय पर इसे जरूर ट्राई करना चाहिए।

नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: झाइयों को दूर भगाने के लिए ये 2 टिप्‍स अपनाएं, कुछ ही दिनों में दिखता है असर

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credot- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP