काले घुटनों पर लगाएं यह 1 होममेड लेप, एक हफ्ते में निखर सकती है त्वचा

Dark Knees Home Remedies: यदि आपके घुटने भी बहुत ज्यादा काले और हर तरह के उपाय करके भी वो साफ नहीं हो रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक्सपर्ट का बताया एक लेप लेकर आए हैं। जिसकी मदद से कुछ दिनों में आपके घुटनों की त्वचा निखरने लगेगी।
get rid of dark knees

हमारे शरीर में ऐसे बहुत अंग होते हैं। जिनकी सुंदरता की तरफ हम ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। जिसके चलते वो हमारा पूरा लुक खराब कर देते हैं। ऐसे में हमें इनकी भी अच्छी तरह देखभाल करने की जरूरत होती है। जिस तरह हमारी गर्दन, कोहनी की स्किन डार्क दिखने लगती है। ठीक उसी तरह घुटनों की स्किन की भी यदि केयर नहीं की जाती है, तो यहां की स्किन डार्क लगने लगती है। ऐसे में जब हम शार्ट स्कर्ट या कोई ड्रेस पहनते हैं तो हमारा पूरा लुक ही बिगड़ जाता है। काले घुटने हमारे कॉन्फिडेंस में भी कमी लाते हैं। घुटनों की त्वचा बाकी शरीर के अंगों की तुलना में ज्यादा डार्क होती है। जिसकी वजह उचित देखभाल नहीं हो पाना है।

हालांकि मार्केट में इसको क्लीन करने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स आ गए हैं, लेकिन इनको खरीदने के लिए अच्छी-खासी जेब ढीली करनी पडती है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक होममेड लेप लेकर आए हैं। जिसको ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने शेयर किया है। इसको अगर आप लगाती हैं, तो कुछ ही दिनों में आपको घुटनों की डार्क स्किन पर फर्क दिखने लगा जाएगा। आइए जान लेते हैं इसको बनाने और लगाने का तरीका।

घुटनों की काली स्किन पर लगाएं ये लेप (Dark Knee Treatment Remedy

dark knees remedies

आवश्यक सामग्री

बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको सबसे पहले उड़द दाल लेकर उसको भिगो देना है।
  • करीब 2 से 3 घंटे तक भीग जाने के बाद आप दाल का पानी हटाकर इसे मिक्सर जार में डालकर महीन पीस लें।
  • इसके बाद इस उरद दाल पेस्ट को एक बर्तन में निकालना है।
  • अब इसी जार में 2 टमाटर डालकर पीस लें।

urad dal and tomato pupl

  • टमाटर के पेस्ट को आप उड़द दाल में डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • इसमें अब आपको देसी घी और चंदन पाउडर डालकर मिक्स करना है।

desi ghee

  • आपका लेप बनकर तैयार है।
  • इस लेप को आप नहाने से पहले अपने घुटनों पर लगाएं।
  • जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो मालिश करते ही इसे पानी की मदद से हटाएं।

ये भी पढ़ें: Dark Knee: शॉर्ट ड्रेस में काले नजर आ रहे हैं घुटने, तो इन्हें साफ करने के लिए इन 2 चीजों का करें इस्तेमाल

इस लेप को आप हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं। कुछ ही दिनों में घुटनों की काली त्वचा की रंगत चमक जाएगी और वो काफी खूबसूरत दिखने लगेंगे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP