Dark Knee: शॉर्ट ड्रेस में काले नजर आ रहे हैं घुटने, तो इन्हें साफ करने के लिए इन 2 चीजों का करें इस्तेमाल

Homemade Tips For Clean knee: अगर आपके भी घुटने काले नजर आ रहे हैं, तो ऐसे में आप घरेलू नुस्खों को ट्राई करें। इससे आपके घुटने साफ हो जाएंगे।
image

Tips To Clean Black Knee: घुटने काले नजर आते हैं। इसकी वजह से हम शॉर्ट ड्रेस भी सोच समझकर पहनते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पैरों की स्किन टोन अलग-अलग दिखाई देने लगती है। ऐसे में इन्हें कम करने के लिए आप कुछ ऐसी घरेलू चीजें हैं, जिसका इस्तेमाल करके अपनी स्किन को साफ कर सकती हैं। इससे आपके घुटने साफ हो सकते हैं। साथ ही, आपको शॉर्ट ड्रेस पहनने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी।

एलोवेरा जेल और हल्दी का इस्तेमाल

Aloe vera gel hair care

आप अपने घुटनों को साफ करने के लिए एलोवेरा जेल और हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे भी आपके घुटने साफ हो जाएंगे। साथ ही, इससे आपकी स्किन इवन नजर आएगी। इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान होता है।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में फ्रेश एलोवेरा जेल निकालना है।
  • इसमें हल्दी पाउडर को मिक्स करना है।
  • इसे फिर अपने घुटने पर लगाना है।
  • इस पेस्ट को लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें।
  • फिर सूखने दें। इसके बाद पानी से अपने पैरों को साफ कर लें।
  • इसे आप हफ्ते में 2 बार लगाएंगी, तो आपके घुटने साफ नजर आएंगे।

आलू के रस का करें इस्तेमाल

Black knee

आप काले घुटनों को साफ करने के लिए आलू के रस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन साफ हो जाएगी। इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इसे आप रोजाना भी अपने घुटने पर लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Dark Knees: काले घुटनों को साफ करने का सबसे आसान तरीका जानें

इस तरह करें आलू का इस्तेमाल

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एक आलू लेना है।
  • फिर इसे आधा काटना है।
  • अब इसमें कॉफी लगाएं और अच्छे से घुटनों पर रब करें।
  • इसे करीब 10 से 15 मिनट के लिए रब करें।
  • फिर इसे लगा रहने दें।
  • इसके बाद इसे पानी से साफ कर लें।
  • इससे आपके घुटने कुछ ही समय में साफ नजर आएंगे।

इस तरह के आप अपने काले घुटनों को साफ कर सकती हैं। इससे आपको शॉर्ट ड्रेस पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, आपको ज्यादा बाजार के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP