घर पर पार्लर जैसा ग्लोबल ब्राउन हेयर कलर करने का तरीका जानें

अब आपको बाहर जाकर बालों पर कलर करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आपके बाल न सिर्फ नेचुरल लगेंगे बल्कि अधिक पैसे खर्च भी नहीं होंगे। 

 
global brown hair colour at home

एक वक्त था जब एक उम्र के बाद बाल सफेद होने लगते थे। यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सफेद बालों को उम्र बढ़ने की निशानी माना जाता था। मगर आप तो यह समस्या इतनी आम हो गई है कि 18 साल के बाद बालों से संबंधित कई समस्याएं पैदा होने लगती हैं। बाल न सिर्फ सफेद होते हैं बल्कि रूखे और बेजान भी नजर आते हैं।

ऐसे में हम सभी यही चाहते हैं कि हमारे बाल सफेद नजर न आएं। मगर इसके लिए आपको शुरुआत से ही सचेत रहने की जरूरत होती है। इसलिए हम सभी पार्लर जाकर कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट करवाते हैं, लेकिन हर बार बाहर जाना संभव नहीं होता।

ऐसे में आप हमारे बताए टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो कर सकती हैं, जिसमें हम कलर बनाने से लेकर कलर करने का तरीका साझा कर रहे हैं।

सामग्री

Brown hair colour

  • 1 बाउल- हिना पाउडर
  • 2 बड़ा चम्मच- कॉफी पाउडर
  • 1 चम्मच- गाजर का जूस
  • 1 चम्मच- सेब का सिरका

बनाने का तरीका

  • देखिए हेयर कलर बनाना बहुत ही आसान है। बस इसे बनाने के लिए कुछ सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी, जो आसानी से मार्केट में उपलब्ध है।
  • हेयर कलर बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में हिना पाउडर और कॉफी पाउडर डालकर मिला लें।
  • फिर इसमें गाजर का जूस, सेब का सिरका डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। ध्यान रहे हमें पानी का बिल्कुल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बस आपका हेयर कलर तैयार है, जिसे आप स्टोर करके भी रख सकती हैं। बेहतर होगा कि आप फ्रेश हेयर कलर बनाकर लगाएं।

इस्तेमाल करने का तरीका

How to use hair colour in hindi

  • इस हेयर कलर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें।
  • फिर पाउडर को अपनी जरूरत के हिसाब से निकाल लें। अब ब्रश की मदद से बालों पर कलर लगाएं।
  • इस कलर को लगभग 3 से 4 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर हल्के गर्म पानी से बालों को धो लें।

हेयर कलर स्टोर करने का तरीका

अगर आपका हेयर कलर बच गया है तो आप इसे स्टोर भी कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको शीशे के जार इस्तेमाल करना होगा।

क्या करें?

पहले आप जार को अच्छी तरह से धो लें फिर इसे सुखा लें। अब आप कलर को जार में डाल दें और एक पेपर से कवर कर दें।

बरतें सावधानी

Hair colour maintainace tips

  • आपने बालों में नेचुरल कलर लगाया है, तो आपको स्टाइलिंग इक्‍युपमेंट्स के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
  • बालों को गर्म या गुनगुने पानी से वॉश न करें। (बालों को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए करें ये काम)
  • बालों को हफ्ते में 2 से अधिक बार वॉश न करें।
  • धूप में निकलें तो बालों को किसी हल्‍के कॉटन के कपड़े से कवर कर लें।

नोट- बालों में अगर आप हिना लगाने जा रही हैं, तो पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें। अगर आपको इससे एलर्जी हो रही है तो भूल से भी इसे बालों में लगाने की गलती न करें।

यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी ब्‍यूटी टिप्‍स पाने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP