Scalp Care: गंदा स्‍कैल्‍प डीप क्‍लीन करने के लिए दही के ये 3 नुस्‍खे आएंगे काम

Detox Scalp: स्‍कैल्‍प को डीप क्‍लीन करने के लिए आप घर के जमे दही का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इस आर्टिकल को पढ़ें और जानें कैसे। 

what does curd do to hair tips

Scalp Detox Treatment: मौसम बदल रहा है और इसी के साथ त्‍वचा और बालों में बहुत अध‍िक प्रभाव नजर आ रहा है। खासतौर पर इस मौसम में कभी सर्दी और कभी गर्मी के कारण स्‍किन में भी बहुत सारे बदलाव देखे जा रहे हैं।

यहां हम केवल चेहरे की स्किन की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि हम स्‍कैल्‍प की भी बात कर रहे हैं। स्‍कैल्‍प इस मौसम में जल्‍दी गंदा हो जाता है और उसे डीप क्‍लीन करना बहुत जरूर होता है नहीं तो क्‍यूटिकल्‍स गंदगी से क्‍लॉग हो जाते हैं और बालों की सेहत से नुकसान पहुंचता है।

स्‍कैल्‍प को डीप क्‍लीन करने के लिए आपके पास एक नहीं अनेक विकल्‍प हैं। मगर दही से बेहतरीनी और प्राकृतिक विकल्‍प और कोई नहीं हो सकता है। आपको बता दें कि दही से अच्‍छा प्रकृतिक एक्‍सफोलिएटर और कोई नहीं हो सकता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे दही के इस्‍तेमाल से आप स्‍कैल्‍प को डीप क्‍लीन कर सकती हैं।

how to detox scalp

दही और बेसन

सामग्री

  • 1 कप दही
  • 3 बड़े चम्‍मच बेसन

विधि

दही में बेसन मिक्‍स करें और फिर इस मिश्रण से स्‍कैल्‍प को साफ करें। आप 30 से 40 मिनट के लिए इस मिश्रण को स्‍कैल्‍प पर लगा रहने दें और फिर बालों को पहले पानी से अच्‍छी तरह से वॉश करें और फिर बालों में शैंपू लगा लें। अगर आप हफ्ते में एक बार इस विधि से स्‍कैल्‍प को क्‍लीन करती हैं तो आपके बाल भी सॉफ्ट हो जाएंगे।

दही और एलोवेरा जेल

सामग्री

  • 1 कप दही
  • 3 बड़े चम्‍मच एलोवेरा जेल

विधि

दही और एलोवेरा जेल को मिक्‍स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को स्‍कैल्‍प पर लगाएं और 30 से 40 मिनट के लिए इसे बालों में लगा रहने दें और फिर बालों को वॉश कर लें। इस होम रेमेडी को हर 10 दिन में एक बार जरूर ट्राई करें। इससे स्‍कैल्‍प तो क्‍लीन होगा ही साथ ही बालों में शाइन भी आ जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 क्विक टिप्स

tips for healthy scalp

दही और नींबू कर रस

सामग्री

  • 1 कप दही
  • 1 बडा चम्‍मच नींबू कर रस

विधि

दही और नींबू के रस को मिक्‍स करें और बालों में लगाएं। 1 घंटे बाद बालों को वॉश कर लें। हफ्ते में एक बार इस विधि से स्‍कैल्‍प को क्‍लीन करें। अगर आपको डैंड्रफ की समस्‍या भी होगी तो वह दूर हो जाएगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP