herzindagi
tips to deal with flaky skin in hindi

फ्लेकी स्किन है तो करें ये काम

अत्यधिक ड्राईनेस के कारण स्किन पर पपड़ी बनने लगती है। इसे फ्लेकी स्किन कहा जाता है। फ्लेकी त्वचा देखने में बेहद बेकार लगती है। इस परेशानी को कम करने के लिए आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-03-22, 11:00 IST

ड्राई स्किन की समस्या बढ़ने पर त्वचा फ्लेकी हो जाती है। यानी स्किन पर सफेद लेयर बन जाती है। इसके कारण चेहरा भद्दा नजर आता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आपकी त्वचा फ्लेकीनहीं होगी।

फ्लेकी त्वचा के कारण

  • फ्लेकीस्किन का एक कारण उम्र भी है। एक उम्र के बाद त्वचा कम ऑयल प्रोड्यूस करने लगती है, जिसके कारण स्किन ड्राई हो जाती है।
  • मौसम के कारण भी त्वचा ड्राई होने लगती है।
  • एक्जिमा जैसी स्किन कंडीशन की वजह से भी त्वचा फ्लेकीहो सकती है।
  • पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पीने से भी यह समस्या हो सकती है, क्योंकि पानी की कमी के चलते शरीर और त्वचा दोनों ड्राई हो जाते हैं।

गुनगुने पानी का करें इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन फ्लेकीहै तो आपको हॉट शावर नहीं लेना चाहिए। गर्म पानी त्वचा से ऑयल को खींच लेता है, जिससे ड्राईनेस होने लगती है। गर्म के बजाय गुनगुने पानी से नहाएं। आपको नहाते वक्त हार्श केमिकल के बजाय जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

स्किन प्रोडक्टस पर दें ध्यान

फ्लेकी स्किन का एक कारण खुशबू के प्रति एलर्जिक और सेंसेटिव होना है। स्किन और मेकअप प्रोडक्ट्स में भी फ्रेग्नेंस होती है, जिसके उपयोग से स्किन ड्राई हो जाती है। इसलिए आपको ऐसे प्रोडक्ट्स से दूर रहना चाहिए जिनमें आर्टिफिशियल फ्रेग्नेंस हो।

इसे भी पढ़ें:Flaky Skin : बदलते मौसम में त्वचा हो गई है रुखी तो ये स्किन टिप्स आएंगी आपके काम

त्वचा को मॉइश्चराइज करें

moisturize skinअगर आपकी स्किन फ्लेकीहै तो आपको त्वचा को मॉइश्चराइज करना चाहिए। क्रीम और ऑइमेंट फॉर्म में और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। यह लोशन के मुकाबले ज्यादा असरदार होते हैं।

इसे भी पढ़ें:फ्लेकी स्किन का इस तरह से रखेंगी ख्याल तो पाएंगी खूबसूरत चेहरा

ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें

आपको स्किन और मेकअप प्रोडक्ट्स के लिए कुछ इंग्रीडियंट्स पर ध्यान देना चाहिए-

यह विडियो भी देखें

  • जोजोबा ऑयल
  • हयालूरोनिक एसिड
  • शिया बटर
  • एसीटिक अम्ल
  • यूरिया
  • डायमेथीकॉन
  • ग्लिसरीन

यह सभी चीजें त्वचा में नमी बनाए रखने का काम करती हैं। इसलिए अगली बार जब भी आप कोई प्रोडक्ट खरीदें तो इन इंग्रीडियंट्स को नजर अंदाज न करें।

फ्लेकी त्वचा के लिए नुस्खे

फ्लेकी त्वचा की समस्या को कम करने के लिए घरेलू नुस्खे भी बेहद असरदार होते हैं। ऑलिव ऑयल से लेकर ओटमील तक, यह चीजें फ्लेकी स्किन के लिए फायदेमंद होती हैं।

ऑलिव ऑयल

how to use olive oil for flaky skinफ्लेकी स्किन की समस्या को कम करने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऑलिव ऑयल नेचुरल क्लींजर और मॉइश्चराइजिंग के रूप में काम करता है।

क्या करें?

  • त्वचा पर थोड़ा सा ऑलिव ऑयल रगड़े।
  • अब एक साथ कपड़े को गुनगुने पानी में भिगो लें।
  • इस कपड़े से अपने चेहरे को ढक लें।
  • ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से आपकी स्किन फ्लेकीनहीं होगी। (ऑलिव ऑयल के फायदे)

दूध का करें इस्तेमाल

how to use milk for flaky skinआप दूध का इस्तेमाल त्वचा पर भी कर सकती हैं। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड माइल्ड एक्सफोलिएंट के रूप में काम करता है। दूध के उपयोग से त्वचा फ्लेकीनहीं होगी।

क्या करें?

  • ठंडे दूध में साफ वॉश क्लोथ को भिगो लें।
  • अब इस कपड़े को ड्राई एरिया पर कम से कम 5-7 मिनट तक लगा कर रखें।
  • ऐसा करने से त्वचा का रूखापन कम हो जाएगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।