herzindagi
how to use rose petals to get glowing and clear skin in hindi

निखरी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को इस तरह करें स्किन केयर रूटीन में शामिल

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको रोजाना स्किन केयर रूटीन पर ध्यान देना चाहिए। त्वचा के हिसाब से स्किन केयर रूटीन जानने के लिए आप एक्सपर्ट की सलाह लें।
Editorial
Updated:- 2023-08-18, 17:44 IST

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। वहीं इसके लिए हम आए दिन नए से नए स्किन केयर ट्रीटमेंट भी करवाते हैं। वहीं कई बार केमिकल से भरे ये प्रोडक्ट्स त्वचा की चमक को फीका कर सकते हैं। बता दें कि त्वचा की सही रूप से देखभाल करने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

चेहरे की त्वचा को साफ, निखरी और खूबसूरत बनाने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों को कई तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं और हर रूप में ये त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते हैं कैसे करें गुलाब की पंखुड़ियों को चेहरे पर इस्तेमाल और जानेंगे इसके त्वचा को फायदे।

गुलाब के फूल को चेहरे की त्वचा पर लगाने के फायदे 

gulab jal

  • गुलाब का फूल त्वचा के पीएच लेवल को बरकरार रखने में मदद करता है।
  • वहीं ये त्वचा में मौजूद सेल्स को अंदर से रिपेयर कर खोया हुआ निखार वापिस लाने में सहायता करता है।
  • गुलाब की पंखुडियां त्वचा को मुलायम रखने में मदद करती हैं।

 इसे भी पढ़ें :  बरसात में स्किन केयर रूटीन में करें ये बदलाव, त्वचा का नूर नहीं होगा कम

गुलाब की पंखुड़ियों की मदद से कैसे करें पोर्स की देखभाल?

चेहरे पर पोर्स होना आम बात है। आखिर इन्हीं की मदद से तो त्वचा सांस लेती है। वहीं इनकी देखभाल करने के लिए आप हफ्ते में कम से कम 3 बार तक गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर चेहरे पर लगा सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो इन पंखुड़ियों को आप बेसन, मुल्तानी मिट्टी , दही जैसी चीजों के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकती हैं।

  इसे भी पढ़ें : किचन में मौजूद इन चीजों से बनाएं स्क्रब, पाएं दमकती त्वचा

रोजाना कैसे करें गुलाब की पंखुड़ियों को चेहरे पर इस्तेमाल?

यह विडियो भी देखें

benefits of rose petals

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए सही तरीके से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। वहीं इसके लिए हम रोजाना सीटीएम रूटीन को फॉलो करते हैं। वहीं त्वचा को साफ और निखरा हुआ बनाने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर और उबालकर ठंडा करके चेहरे पर स्प्रे बोतल की मदद से लगा सकती हैं। इसके अलावा आप गुलाब की मदद से बने मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं।

 

 

अगर आपको निखरी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को इस्तेमाल करने का तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।