शहनाज़ हुसैन से जानें प्री ब्राइडल फेस पैक इस्तेमाल करने का सही तरीका

आइए जानें दुल्हन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्री ब्राइडल फेस पैक बनाने और इस्तेमाल का सही तरीका क्या है। 

 

face pack pre bridal
face pack pre bridal

दुल्हन की खूबसूरती के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है उसकी खूबसूरत त्वचा। खूबसूरत त्वचा के लिए होने वाली दुल्हन कई तरह के नुस्खे आजमाती हैं। प्री ब्राइडल ट्रीटमेंट्स से लेकर घरेलू नुस्खे तक हर तरह के उपाय दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। एक फेस पैक एक विशेष अवसर के लिए त्वचा को तैयार करने का एक आदर्श तरीका है और आपकी शादी के दिन से ज्यादा खास क्या हो सकता है। एक फेस पैक कई तरह से कार्य करता है जो त्वचा की उपस्थिति में सुधार करता है जिससे यह साफ और चमकदार हो जाती है। ये पैक्स त्वचा पर गहरी सफाई क्रिया करते हैं। कई तरह की अशुद्धियों, अपशिष्टों और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने का काम करते हैं। ये रोमछिद्रों को बंद तेल से भी मुक्त रखते हैं और कई संबंधित समस्याओं को रोकने का काम करते हैं।

कई फेशियल पैक के सूखने और सख्त होने की प्रक्रिया और बाद में उन्हें हटाने से त्वचा में रक्त वाहिकाओं का विस्तार होता है जिससे त्वचा की टोन में सुधार होता है। त्वचा की सतह पर रक्त परिसंचरण में भी सुधार होता है, जिससे त्वचा चिकनी, चमकदार और कायाकल्प हो जाती है। आइए ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन से जानें कि किस तरह से फेसपैक का इस्तेमाल करके दुल्हन की खूबसूरती निखारी जा सकती है।

फेस पैक लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान

face packs apply tips

  • फेस पैक लगाते समय आंखों के आसपास के क्षेत्र को बाहर रखा जाना चाहिए। फेसपैक लगाने से पहले आंखों में कॉटन रखें।
  • फेस पैक लगाते समय होंठों को भी इससे दूर रखना चाहिए। बाहर रखना चाहिए।
  • शहनाज़ हुसैन बताती हैं कि सभी फेस पैक एक्ने या रूखी त्वचा के लिए उपयुक्त नहीं होते हैं।
  • उदाहरण के लिए, मुंहासे वाली त्वचा पर दानेदार पैक नहीं लगाया जाना चाहिए जब तक कि एक्सपर्ट आपको इसके इस्तेमाल की सलाह न दे।
  • इसी तरह, तैलीय त्वचा या पिंपल्स, मुंहासे और रैश वाली त्वचा पर तेल और इमोलिएंट युक्त पौष्टिक पैक नहीं लगाना चाहिए।
  • यदि आप फेस पैक लगाएं तो इसे सूखने पर हटाना चाहिए।
  • मुल्तानी मिट्टी जैसे पैक सामग्री को पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए, ताकि वे रोमछिद्रों को बंद न करें।
  • पैक लगाने से पहले चेहरा साफ करना चाहिए।
shahnaz husain tips

घर पर कैसे बनाएं फेस पैक

face pack tips

प्री ब्राइडल फेस पैक के लिए कई घरेलू सामग्रियां इस्तेमाल में लायी जाती हैं जिनसे आसानी से फेसपैक बनाया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री

चोकर, बेसन, दही, शहद, अंडा (वैकल्पिक), बादाम पाउडर।

बनाने का तरीका

  • बादाम को पानी में भिगोकर उसका छिलका अलग कर लें।
  • फिर बादाम को ओवन में या धूप में अच्छी तरह सुखा लें। पीस कर जार में रख लें।
  • रूखी त्वचा के लिए 3 चम्मच चोकर, एक चम्मच बादाम पाउडर, एक चम्मच शहद, दही और अंडे की जर्दी लें।
  • सभी सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए दही या दूध मिला सकते हैं।
  • तैलीय त्वचा के लिए 2 चम्मच चोकर, एक चम्मच बेसन, एक चम्मच बादाम पाउडर(बादाम फेस पैक बनाने के तरीके)और एक चम्मच शहद, दही और अंडे का सफेद भाग लें।
  • सभी सामग्रियों एक साथ मिलाएं। इस पैक को हफ्ते में दो या तीन बार लगाया जा सकता है।
  • होठों और आंखों के आसपास के क्षेत्र से बचते हुए चेहरे पर लगाएं।
  • सूखने पर या 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

पैक लगाने के लिए कुछ सुझाव

apply face pack

  • अपने बालों को पीछे की ओर बांधें और चेहरे से दूर।
  • सबसे पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • पैक लगाने के लिए एक सपाट, चौड़े ब्रश का प्रयोग करें।
  • आंखों के आसपास की संवेदनशील त्वचा पर कोई भी पैक न लगाएं।
  • पैक के सूखने तक लगभग आधे घंटे इसे लगाए रखें।
  • पैक सूखने पर पानी से धोकर हटा दें।
  • अगर चेहरे पर मुंहासे हैं तो दानेदार पैक और स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

एक्सपर्ट के सुझाए प्री ब्राइडल फैसपैक्स से आप त्वचा की खूबसूरती निखार सकती हैं लेकिन इनके इस्तेमाल के समय उपर्युक्त बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

(शहनाज हुसैन भारत की फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट्स में से एक हैं। इतना ही नहीं, वह 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्‍ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्‍यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्‍हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है।)

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP