Makeup For Smaller Skin Pores: लार्ज पोर्स को छोटा दिखाने के लिए ऐसे करें मेकअप

मेकअप की मदद से अपनी त्वचा के रोम छिद्रों को कैसे छोटा दिखाया जा सकता है, यह जानने के लिए आप मेकअप की तकनीक इस आर्टिकल में पढ़ सकती हैं। 

Minimize pores with makeup pic

बड़े पोर्स की समस्या बहुत आम है। लेकिन जिसे भी यह समस्या होती है, उसकी त्‍वचा को कसाव कम हो जाता है और वह लटकती हुई नजर आती है। बड़े पोर्स को छोटा करने के बहुत सारे घरेलू नुस्‍खे हम आपको पहले भी बता चुके हैं, मगर आप मेकअप से भी इन्‍हें छोटा दिखा सकती हैं। इसके लिए आपको बहुत अधिक न तो मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जरूरत है और न ही आपको कोई जटिल मेकअप टेक्निक का इस्तेमाल करना है।

इस आर्टिकल में हम आपको थोड़े से मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल से स्किन पोर्स को छोटा करने का तरीका बताएंगे। इसमें हमारी मदद की है ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ ने। वह कहती हैं, "सही मेकअप तकनीक अपनाकर आप बड़े पोर्स को छुपा सकते हैं और त्वचा को स्मूथ एवं फ्लॉलेस बना सकते हैं। "

Pore minimizer makeup

1. त्वचा की अच्छी तरह से सफाई करें

मेकअप करने से पहले त्वचा को अच्छी तरह से साफ करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप मेकअप से पहले अपने स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। चेहरे को एक अच्छे क्लींजर से धोएं और गुलाब जल से टोन करें। इससे त्वचा से गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाया जा सकता है। इतना ही नहीं इससे पोर्स भी टाइट हो जाते हैं और त्‍वचा मेकअप के लिए तैयार हो जाती है।

2. प्राइमर का उपयोग करें

मेकअप की शुरुआत आपको चेहरे पर प्राइमर लगाकर करनी चाहिए मेकअप के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। अगर आपके पोर्स बहुत बड़े हैं , तो प्राइमर के बिना मेकअप प्रोडक्ट्स लगाना आपकी त्‍वचा को बहुत बड़ी दिक्कत में डाल सकता है। प्राइमर त्वचा की सतह को स्मूथ बनाता है और पोर्स को भरता है, जिससे मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहता है और पोर्स के अंदर नहीं जाता है। अगर आपके पोर्स बहुत बड़े हैं तो सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर आपको बाजार में मिल जाएगा आप उसका इस्तेमाल कर सकती हैं ।

3. फाउंडेशन का सही चुनाव

फाउंडेशन का चुनाव बहुत जरूरी है। सबसे पहले तो आपको अपनी त्‍वचा के प्रकार के हिसाब से फाउंडेशन का चुनाव करना होगा। बाजार में आपको कई प्रकार के फाउंडेशन मिल जाएंगे, मगर बड़े पोर्स हैं, तो आपको लाइटवेट और मैट फिनिश वाला फाउंडेशन ही चुनना चाहिए। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि बहुत अधिक फाउंडेशन चेहरे पर लगाने से आपको कुछ भी फायदा नहीं होगा। थोड़े से फाउंडेशन से ही आप अपने चेहरे को कवर कर सकती हैं। इसके साथ ही आपको ब्लेंडर का इस्तेमाल करना चाहिए और फाउंडेशन को अच्छी तरह से त्‍वचा पर ब्‍लैंड करना चाहिए ।

4. कंसीलर का इस्तेमाल

कंसीलर उन जगहों पर लगाएं जहां पोर्स सबसे ज्यादा दिखाई देते हैं। इसे हल्के हाथों से टैप करें और अच्छी तरह से ब्लेंड करें। इससे पोर्स कम नजर आएंगे और त्वचा एक समान लगेगी। इतना ही नहीं, इससे त्‍वचा के दाग-धब्‍बे भी छुप जाएंगे।

Small pores with makeup

5. सेटिंग पाउडर का उपयोग

फाउंडेशन लगाने के बाद आपको सेटिंग पाउडर इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपका मेकअप सेट होता है। आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से मार्केट से अच्‍छे से अच्‍छे ब्रांड का सेटिंग पाउडर खरीद सकती हैं। इससे चेहरे से निकलने वाला एक्‍सट्रा ऑयल रिमूव हो जाता है।

6. ब्लश और ब्रॉन्जर

ब्लश और ब्रॉन्जर का हल्का सा उपयोग करके आप अपना मेकअप कंप्लीट कर सकती हैं। इसमें भी आपको कई शेड्स मिलेंगे आप डे और नाइट मेकअप के हिसाब से या फिर अपने आउटफिट के हिसाब से अपने लिए शेड्स चुन सकती हैं।

7. मेकअप स्प्रे

सबसे आखिर में आपको अपने लिए अच्छे मेकअप सेटिंग स्प्रे का उपयोग करना चाहिए। इससे आपका मेकअप लंबे वक्त तक टिका रहेगा। इसमें आपको वॉटर, ऐल्‍कोहॉल और ऑयल बेस्‍ड स्प्रे मिलेगा बेस्ट होगा कि आप वॉटर बेस्ड स्प्रे का ही इस्तेमाल करें।

पूनम जी कहती हैं , " ओपन स्किन पोर्स या लार्ज पोर्स की समस्या है तो आपको मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव करते समय ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट्स का चयन भी करना चाहिए। यह प्रोडक्ट्स पोर्स को ब्लॉक नहीं करते और त्वचा को ठीक से ऑक्सीजन लेने देते हैं। इसके साथ ही मेकअप होने के बाद आपको चेहरे पर बार-बार हाथ नहीं लगाना चाहिए, इससे त्‍वचा में तेल आ जाता है और बैक्टीरिया फैलने लग जाते हैं। "

इन टिप्स को अपनाकर आप बड़े पोर्स को मेकअप से आप छुपा सकती हैं और चेहरे की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं।किसी भी मेकअप प्रोडक्ट का पहली बार इस्तेमाल कर रही हैं, तो आपको पहले उसे कान के पीछे पैच टेस्ट करना चाहिए । इसके बाद ही आपको इसे चेहरे पर लगाना चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इसे जरूर पढ़ें-Moringa Powder For Hair Care: इस जादुई पाउडर के इस्‍तेमाल से बालों को बनाया जा सकता है काला, घना और लंबा

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP