Thick Hair: पतले बालों को घना बनाने के लिए ये आसान उपाय आजमाएं

Home Remedies For Thick Hair: बालों की सही तरीके से देखभाल करना जरूरी है। पतले बालों के लिए मेथी के दानों से लेकर एलोवेरा जेल जैसी चीजें फायदेमंद होती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-11-08, 17:32 IST
how can i get thicker hair naturally in hindi

बालों को हमेशा सुंदरता की पहचान माना जाता है। इसलिए बालों की देखभाल में लापरवाही नहीं करनी चाहिए, लेकिन हमारी गलती के कारण बाल खराब होने लगते हैं। ज्यादातर लोगों को घने और लंबे बाल पसंद होते हैं। क्या आपके भी बाल जरूरत से ज्यादा पतले हो गए हैं? घने बालों के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकती हैं।

पतले बालों के कारण

causes of thin hair

  • तनाव की वजह से बाल पतले हो जाते हैं। इसलिए चिंतामुक्त रहें।
  • कलरिंग, हीट स्टाइलिंग टूल्स और स्मूदनिंग जैसे हेयर ट्रीटमेंट के कारण बाल टूटने लगते हैं। हेयर फॉल पतले बालों का कारण है।

क्या गुड़हल के फूल से बाल घने हो सकते हैं?

बालों के लिए गुड़हल का फूल बेहद फायदेमंद होता है। यह फूल सफेद बालों से लेकर झड़ते बालों की समस्या को कम करने में मदद करता है। गुड़हल का फूल स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बढ़ाकर बालों की ग्रोथ में मदद करता है। अगर आपके बाल पतले हो गए हैं, तो आप बालों में इस तरह से गुड़हल के फूल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • सबसे पहले गुड़हल के फूल और पत्तियों को अच्छे से धोकर साफ कर लें।
  • अब मिक्सी में गुड़हल के फूल और पत्ते के साथ 2 चम्मच एलोवेरा जेल और थोड़ा-सा दही डालें।
  • सभी चीजों को मिक्सी में पीस लें।
  • लीजिए तैयार है घने बालों के लिए उपाय।
  • अब इस पेस्ट को बालों की लंबाई और स्कैल्प लगाएं।
  • करीब आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लें।
  • हफ्ते में दो बार इस पेस्ट के इस्तेमाल से आपको फर्क दिखने लगेगा।

घने बालों के लिए कैसे बनाएं हेयर मास्क

hair mask for thick hair

ग्रीन टी शरीर बाल और त्वचा तीनों के लिए फायदेमंद है। ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। घने बालों के लिए बालों में ग्रीन टी से बने मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। ग्रीन टी मास्क बनाने के लिए स्टेप्स फॉलो करें-
  • ग्रीन टी बैग को पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें।
  • अब ग्रीन टी में नारियल का तेल और ऑलिव ऑयल डालें।
  • लीजिए बन गया ग्रीन टी से हेयर मास्क।
  • इस मास्क से बालों को मसाज करें।
  • खासतौर पर स्कैल्प पर जरूर लगाएं।
  • करीब 10 मिनट बाद ठंडे पानी से हेयर वॉश कर लें।

इसे भी पढ़ें:पतले बाल भी हो जाएंगे मोटे, यह एक चीज दिखाएगी कमाल

घने बालों के लिए घरेलू उपाय

avocado hair mask

एवोकाडो एक सुपर फूड है। एवोकाडो में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। एवोकाडो में विटामिन ई पाया जाता है, जो बालों को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। घने बालों के लिए आप एवोकाडो से हेयर मास्क बना सकती हैं।

  • सबसे पहले एवोकाडो का गूदा निकालें।
  • अब इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल डालें।
  • चम्मच की मदद से दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इस मिक्सचर को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
  • करीब आधे घंटे बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश करें।
  • एवोकाडो से बना यह मास्क न केवल बालों को घना बनाने में मदद करेगा बल्कि सफेद बालों की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में फायदेमंद है।

बालों की सही देखभाल करने से बाल घने और लंबे हो सकते हैं। साथ ही, आप घने बालों के लिए इन घरेलू नुस्खों को आजमा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP