आजकल की भाग-दौड लाइफ, धूप, प्रदूषण साथ ही, धूल-मिट्टी का असर जहां हमारी स्किन पर पड़ता है तो, वहीं इस वजह से बालों से जुड़ी समस्या भी शुरू हो जाती है। साथ ही, इसका असर हमारी बालों की ग्रोथ पर भी पड़ता है। वहीं बालों की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए बालों को सही तरह से केयर करना जरुरी है। इस आर्टिकल में हम आपको 3 टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करने से बालों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है। साथ ही इन टिप्स को आप अपने हेयर केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।
बालों की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए स्कैल्प की केयर करना जरूरी है। अगर आपका स्कैल्प हेल्दी होगा तो बालों की ग्रोथ अच्छी होगी साथ ही, इनकी चमक भी बढ़ेगी। स्कैल्प की केयर करने के लिए आप तेल से मसाज करें। मसाज करने के लिए आप नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। स्कैल्प की मसाज आप हफ्ते में 2 से 3 दिन करें और इसके बाद शैंपू की मदद से बाल धो लें साथ ही, कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- Hair Care: घर पर बने इस सस्ते से हेयर जेल के इस्तेमाल से आपको होंगे बड़े फायदे, बनाने का तरीका और फायदे जानें
बालों की अच्छी ग्रोथ हो इसके लिए इन्हें पोषण देने की जरूरी है। वहीं बालों को पोषण देने के आप हफ्ते में 2 दिन नेचुरल चीजों से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से जहां बालों को अच्छी तरह से पोषण मिलेगा तो साथ ही, डैमेज बाल रिपेयर होंगे और स्कैल्प के ड्राइनेस की समस्या भी दूर होगी। इसी के साथ हेयर मास्क बालों का इस्तेमाल करने से बाल मजबूत भी होंगे। वहीं, हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें। साथ ही, पैच टेस्ट भी करें।
बालों की ग्रोथअच्छी हो इसके लिए इनकी समय-समय पर ट्रिम करें। बालों को ट्रिम करने से दो-मुंहे बालों की समस्या कम होगी। साथ ही, बाल स्वस्थ होंगे। इसी के साथ बालों को ट्रिम करने से बालों की ग्रोथ भी अच्छी होगी। वहीं बालों को ट्रिम करने के लिए आप महीने में 2 से 3 बार बालों को ट्रिम करें।
इन टिप्स को फॉलो करने से बालों की ग्रोथ अच्छी हो साथ ही, इन टिप्स को आप अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल हो सकते हैं।
इस भी पढ़ें- कमज़ोर और झड़ते बालों का चाहिए समाधान, एलोवेरा और मेथी से बनाएं हेयर जेल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।