बारिश के मौसम में स्किन हो जाती हैं ऑयली तो इस्तेमाल करें ये चीजें

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से बारिश के मौसम में ऑयली स्किन की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

homemade ingredient for oily skin in rainy

बारिश के मौसम में स्किन से जुड़ी कई सारी प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि इस मौसम में नमी बढ़ जाती हैं और इस वजह से त्वचा ऑयली हो जाती हैं। वहीं ऑयली स्किन की वजह से मुंहासे की समस्या होती है साथ ही स्किन से जुड़ी समस्या भी शुरू हो जाती है। ऐसे में स्किन की केयर की केयर करना काफी जरूरी है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप ऑयली स्किन की समस्या से निजात पाने के लिए कर सकती हैं।

एलोवेरा जेल

alvero gel for skin care

एलोवेरा जेल स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में सबसे ज्यादा उपयोगी है। एलोवेरा में एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे कई सारे गुण होते हैं और ये सभी स्किन के लिए फायदेमंद है।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • पहले चेहरे को साफ कर लें
  • इसके बाद चेहरे पर एलोवेरा जेल अप्लाई करें।
  • 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 3 से 4 दिन करें।

मुल्तानी मिट्टी

multani mitti

मुल्तानी मिट्टी की मदद से ऑयली स्किन की समस्या दूर हो सकती है। मुल्तानी मिट्टी में कई सारे औषधीय गुण होते हैं और ये सभी गुण त्वचा से जुड़ी समस्या को कम करने में मदद करते हैं। वहीं मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से जहां चेहरे पर ग्लो आयेगा तो वहीं ऑयली स्किन से भी निजात पाया जा सकता है।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें
  • इसमें गुलाब जल मिलाएं।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें
  • पेस्ट सूख जाने के बाद चेहरे को धो लें।
  • यह उपाय हफ्ते में 2 दिन करें।

बेसन

gram flour for skin

बेसन भी कई सारे गुणों से भरपूर है साथ ही इसमें प्रोटीन भी होता है जो सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। बेसन से जहां चेहरे पर ग्लो आता हैं तो साथ ही ऑयली स्किन की समस्या भी बेसन की मदद से दूर हो सकती है।

  • इस तरह करें इस्तेमाल
  • एक कटोरी में एक चम्मच बेसन लें
  • बेसन में थोड़ी-सी दही मिलाएं
  • इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें
  • 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में दो दिन करें।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

अगर आपको त्वचा का ख्याल रखने के ये तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit - freepik, her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP