herzindagi
homemade ingredients for glowing skin in hindi

पार्लर जैसा निखार पाने के लिए चेहरे पर करें इन चीजों का इस्तेमाल

चेहरे को चमकदार बनाने के लिए आपको सबसे पहले स्किन टाइप के हिसाब से ही स्किन केयर रूटीन का चुनाव करना चाहिए। वहीं चेहरे की देखभाल करने के लिए आप घरेलू चीजें ही चुनें।
Editorial
Updated:- 2023-07-30, 08:00 IST

खूबसूरत दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन पार्लर में जाकर कई तरह के स्किन ट्रीटमेंट करवाते हैं। वहीं इन यह स्किन ट्रीटमेंट कुछ ही दिन तक अपना असर दिखाते हैं, लेकिन इनके दाम बहुत ज्यादा होते हैं। साथ ही इन ट्रीटमेंट को करते समय कई तरीके के केमिकल से भरे हुए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपके चेहरे से ग्लो छीनकर त्वचा को बेजान बना सकती हैं।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा जिसकी मदद से आप आसानी से पार्लर जैसा निखार चेहरे पर ला सकती हैं और वो भी बिल्कुल नैचुरली। साथ ही बताएंगे इन चीजों के त्वचा को होने वाले फायदे।

पार्लर जैसा ग्लो पाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

चेहरे को निखरा हुआ बनाने के लिए आप शहद, अनार और केले का इस्तेमाल कर सकती हैं।

honey on face

ग्लोइंग स्किन के लिए शहद के फायदे 

  • एक स्टडी के मुताबिक स्किन को नैचुरली एक्सफोलिएट करने में शहद मदद करता है, जिससे आपके चेहरे के पोर्स क्लीन होते हैं।
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व होंठों को हाइड्रेटेड बनाने में मदद करती है।
  • शहद आपकी लिप्स की स्किन में इलास्टिसिटी बरकरार रखने में मदद करता है।

चमकदार त्वचा पाने के लिए अनार को लगाने के फायदे 

pomegranate on face

  • अनार चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन कर स्किन की डलनेस को दूर करने में मदद करता है।
  • इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम, फास्फोरस, सेलेनियम और जिंक भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

 इसे भी पढ़ें : गर्मियों में त्वचा के लिए बेस्ट रहेंगे ये Face Toner

निखरी त्वचा पाने के लिए केले को लगाने के फायदे

  • चेहरे की त्वचा को इलास्टिसिटी देने के लिए केला बेहद मददगार साबित होता है।
  • केले में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है, जो झुर्रियों को कम करने में मदद करती हैं। (झुरियों को कम करने के उपाय)
  • इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है।

यह विडियो भी देखें

skin care at home in monsoon

चेहरे को चमकदार बनाने का आसान तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में 1 केले और 1 अनर को अच्छी तरह से पीस लें।
  • इसमें आप 2 से 3 चम्मच शहद की मिला लें।
  • इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और चेहरे को धो कर इस फेस पैक को लगा लें।
  • इसे चेहरे पर लगाने के लिए आप ब्रश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • करीब 20 मिनट तक इस फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद आप चेहरे को कॉटन और साफ पानी की मदद से धो लें।
  • इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 से 3 बार तक कर सकती हैं।
  • लगातार इसका इस्तेमाल करने से आपका चेहरा पार्लर जैसा ग्लोइंग और खूबसूरत नजर आने लगेगा।

 इसे भी पढ़ें : नहाने के बाद चेहरे पर लगाएं ये चीजें, त्वचा जाएगी निखर

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

 

 

अगर आपको चेहरे पर पार्लर जैसा निखार लाने का यह घरेलू नुस्खा पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।