herzindagi
best face toner for summer in hindi

Summer Skin Care : गर्मियों में त्वचा के लिए बेस्ट रहेंगे ये Face Toner

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको सबसे पहले स्किन टेक्सचर और टाइप को समझना जरूरी होता है। साथ ही मौसम के हिसाब से ही स्किन केयर प्रोडक्ट्स को खरीदना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-04-18, 14:46 IST

त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम आए दिन कई तरह के स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। वहीं चेहरे पर मौजूद पोर्स की देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है ओस इसके लिए आपको मार्केट में कई तरह के फेस टोनर मिल जाएंगे।

नार्मल स्किन केयर रूटीन में सी.टी.एम अहम होता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे फेस टोनर, जिसे आप गर्मियों के मौसम में अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे उन फेस टोनर के त्वचा को फायदे।

गुलाब की पत्तियों से बना फेस टोनर 

rose water face toner

आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए गुलाब का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि गुलाब की पत्तियों का पानी यानी रोज़ वाटर एक नेचुरल टोनर होता है। इसका इस्तेमाल आप दिन में कम से कम 4 से 5 बार तक कर सकती हैं। बता दें कि रोज़ वाटर को चेहरे पर स्प्रे करने से पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स जैसी कई स्किन प्रॉब्लम कम हो जाती हैं। इसके अलावा आप रोज़ वाटर को फेस पैक में मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें : नहाने के बाद चेहरे पर लगाएं ये चीजें, त्वचा जाएगी निखर

ग्रीन-टी फेस टोनर 

green tea face toner

त्वचा को सूथिंग इफेक्ट देने के लिए ग्रीन-टी टोनर बेस्ट रहता है। इसके अलावा स्किन सेल्स को रिपेयर करने के लिए ग्रीन-टी बेहद फायदेमंद होती है। बता दें कि ग्रीन-टी चेहरे पर मौजूद पोर्स के अन्दर जमी गन्दगी को साफ करने का काम करता है। साथ ही अगर आप रोजाना ग्रीन-टी फेस टोनर का इस्तेमाल करेंगी तो पिम्पल और एक्ने जैसी कई समस्या से आपको लंबे समय तक राहत मिल सकती है। वहीं आप चाहे तो ग्रीन-टी टोनर घर पर भी बना सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

  इसे भी पढ़ें : घर में मौजूद चीजों से आसानी से बनाएं ये फेस पैक, दमकने लगेगा चेहरा

विटामिन फेस टोनर 

vitamin c face toner

डल और बेजान त्वचा में जान डालने के लिए विटामिन-सी टोनर का इस्तेमाल आप कर सकती हैं। बता दें कि विटामिन-सी आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। विटामिन-सी टोनर को आप घर में भी बना सकती हैं। घर में टोनर बनाने के लिए आप संतरे के छिल्के का इस्तेमाल कर सकती हैं। संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है, जो चेहरे की त्वचा पर नेचुरल शाइन लाने का काम करता है। इसके अलावा यह डार्क स्पॉट्स को कम करने का काम भी करता है।

 

 

अगर आपको गर्मियों के लिए बेस्ट फेस टोनर और उसमें मौजूद चीजों के त्वचा को लाभ पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।