समय से पहले ही सफेद होने लगे हैं बाल तो इन हर्बल हेयर पैक का करें इस्तेमाल

अगर आपके बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगे हैं तो ऐसे में अपने बालों की केयर करने के लिए आप खुद घर पर ही हर्बल हेयर पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
image

बाल हम सभी की पर्सनैलिटी का एक अहम् हिस्सा होते हैं और अक्सर अपने लुक को चेंज करने के लिए हम सभी अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंटल होना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आपके बाल समय से ही पहले सफेद दिखने लगे तो यकीनन आपको बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा। हालांकि, आज के समय में अधिकतर लोगों को यह शिकायत होने लगी है। बहुत अधिक तनाव, खराब खान-पान या फिर केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की वजह से आपको यह समस्या हो सकती है। अमूमन हम सभी इन सफेद बालों को छिपाने के लिए कलर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जबकि वास्तव में यह तरीका सही नहीं है।

आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने बालों की बेहतर केयर करें, जिससे सफेद बालों की समस्या को नेचुरली ठीक किया जा सके। इसके लिए हर्बल हेयर पैक का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। यह हेयर पैक ना केवल स्कैल्प को पोषण देने में मदद करेंगे, बल्कि मेलेनिन उत्पादन को बढ़ावा देने और बालों के नेचुरल कलर को बहाल करने में भी मदद करेंगे। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही हर्बल हेयर पैक के बारे में बता रही हैं, जो असमय सफेद बालों की समस्या को दूर करने में सहायक है-

करी पत्ता और नारियल तेल से बनाएं हेयर पैक

homemade remedies for gray hair

यह एक ऐसा हेयर पैक है, जो आपके बालों के नेचुरल कलर को बहाल करने में मदद करता है। वास्तव में, करीपत्ते एंटी-ऑक्सीडेंट और अमीनो एसिड से भरे होते हैं जो मेलेनिन को बहाल करने में मदद करते हैं। इससे असमय सफेद बालों की समस्या को दूर करना आसान हो जाता है। वहीं, नारियल का तेल स्कैल्प को गहराई से पोषण देता है।

आवश्यक सामग्री-

  • मुट्ठी भर ताजा करी पत्ते
  • 2 बड़े चम्मच नारियल तेल

हेयर पैक बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले, नारियल तेल को गर्म करें और उसमें करी पत्ते डालकर चटकने दें।
  • अब इसे ठंडा करें और एक बार ब्लेंड कर दें।
  • तैयार मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसे करीबन एक घंटे के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें।
  • आप सप्ताह में दो से तीन बार इस उपाय को अपना सकती हैं।

भृंगराज और आंवला हेयर पैक

homemade herbal hair pack to cure premature graying hair Expert-Riya-Vashist

यह हेयर पैक ना केवल बालों को मजबूत बनाता है, बल्कि उसके नेचुरल कलर को बहाल ेकरने में भी मदद करता है। बालों के लिए भृंगराज से बेहतर शायद ही कुछ और हो। यह आपके बालों को नेचुरली काला भी रकता है। वहीं, आंवला विटामिन सी और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो मेलेनिन उत्पादन को बढ़ाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच भृंगराज पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच आंवला पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच दही
  • आवश्यकतानुसार पानी

हेयर पैक बनाने का तरीका-

  • हेयर पैक बनाने के लिए एक बाउल में सभी सामग्री को मिक्स कर लें।
  • तैयार पैक को अपनी स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
  • इसे करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • आखिरी में इसे गुनगुने पानी से धो लें।
  • आप सप्ताह में दो से तीन बार इस उपाय को अपनाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP