Oil For Hair Growth: चाहती हैं लंबे और घने बाल तो घर पर बनाएं ये 3 हर्बल ऑयल

पतले बालों की समस्याएं अक्सर हमें परेशान करती है ऐसे में जरूरी है अच्छे हेयर ऑयल की। जिन्हें आप घर पर तैयार कर सकती हैं वो भी एक्सपर्ट की सलाह लेकर।

Hair oil for long black hair

Hair Oil:लड़कियों की सुंदरता का राज होता है उनके घने और लंबे बाल। लेकिन आजकल के बदलते लाइफस्टाइल के कारण किसी के पास भी इतना समय नहीं होता है वो बालों की अच्छे से केयर कर सके। ऐसे में बाल झड़ने और पतले होने लगते हैं। इन्हें फिर से लंबे और घना करने के लिए हम कई तरह के तेल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपको बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट के इस्तेमाल की जरूरत नहीं है। बल्कि इसके लिए आप घर पर होममेड हर्बल हेयर ऑयल तैयार कर सकती हैं। इससे बालों की ग्रोथ भी अच्छी होगी और उन्हें अच्छा पोषण भी मिलेगा। आप इसके लिए डॉ. मानसी वोहरा के बताए गए तरीके को इस्तेमाल करके हेयर ऑयल तैयार कर सकती हैं। ये एक जानी मानी डर्मेटालॉजिस्ट हैं।

बालों में लगाएं प्याज का तेल (Benefits Of Using Onion Hair Oil)

Onion hair oil

प्याज का रस बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है ऐसे ही इसका तेल भी बालों की ग्रोथ के लिए काफी अच्छा होता है। इसको लगाने से बाल जल्दी बढ़ने शुरू हो जाते हैं। आप इसे घर पर भी तैयार कर सकती हैं।

किस तरह बनाएं प्याज का तेल (Homemade Onion Oil)

  • इसके लिए सबसे पहले करी पत्ते और प्याज को काट लें।
  • अब इन्हें मिक्सर में पीस लें।
  • फिर इस पेस्ट में नारियल का तेल (नारियल तेल के फायदे) एड करें।
  • अब इसे धीमी आंच पर अच्छे से पकाएं।
  • 5 से 10 मिनट बाद गैस बंद करें और तेल को ठंडा होने दें।
  • इसके बाद इस मिश्रण को छलनी में छानकर एक बोतल में डाल लें।
  • अब इसे अपने बालों में अप्लाई करें।
  • इससे आपके बाल कुछ ही दिनों में लंबे और घने हो जाएंगे।

टिप्स: इस तेल को आप बालों में हफ्ते में 2 बार अप्लाई कर सकती हैं।

करी पत्ता मेथी दाना हेयर ऑयल (How To Make Curry Leaves And Fenugreek Seed Hair Oil)

Hair oil

करी पत्ता और मेथी दाना बालों के लिए काफी अच्छा होता है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल भी बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए कर सकती हैं। लेकिन इस बार पेस्ट तैयार करके नहीं बल्कि हेयर ऑयल की तरह। इसको लगाने से बालों को पोषण मिलता है साथ ही वो घने और लंबे नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें: Homemade Tips for Hair Fall in Hindi: बाल झड़ने की परेशानी को इन 5 तरीकों से करें दूर

कैसे तैयार करें करी पत्ता मेथी दाना हेयर ऑयल (How To Prepare Curry Leaves Fenugreek Hair Oil)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी में मेथी दाना (डैंड्रफ को दूर करेगा मेथी दाना) और करी पत्ते को काटकर डालना है।
  • फिर कढ़ाई में डालकर ऑलिव ऑयल के साथ गैस पर पकाने के लिए रख देना है।
  • अब इसे ठंडा करें और एक जार में छान लें।
  • फिर इसमें एसेंशियल ऑयल मिक्स करें।
  • इसके बाद बालों में लगाएं।
  • आपको इसे हफ्ते में 2-3 बार बालों में जरूर लगाना चाहिए। इससे बाल जल्दी लंबे होते हैं और काले घने दिखाई देते हैं।

कलौंजी के बीजों का बनाएं तेल (How Do You Use Nigella Seeds For Hair Growth)

Hair oil for hair growth

एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार, कलौंजी का तेल बालों के लिए काफी अच्छा होता है। इसमें मौजूद एंटीफंगल और एंटी माइक्रोबियल गुण बालों को लंबा करने में मदद करते हैं। इसलिए आप इसका भी इस्तेमाल बालों के लिए कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें झड़ते बालों की देखभाल करने का खास तरीका

कैसे करें इस्तेमाल (Benefits Of Nigella Seeds)

  • इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1/2 कप पानी लें।
  • अब इनमें कलौंजी के दाने डालें और इसे पानी में भिगोने के लिए छोड़ दें।
  • फिर इसी पानी के साथ इन्हें कढ़ाई में डालें और इसमें ऑलिव ऑयल मिक्स करें।
  • इसे धीमी आंच पर बॉयल होने थे।
  • 15-20 मिनट बाद इसे गैस से उतारकर ठंडा होने दें।
  • फिर छलनी की मदद से इसे बोतल में छान लें।
  • अब इसे अपने बालों में अप्लाई करें।
  • इससे आपके बाल कुछ ही दिनों में लंबे हो जाएंगे।

इन तेल के इस्तेमाल के बाद आपको बाजार से तेल लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे ही और नुस्खों को जानने के लिए आप डॉ मानसी वोहरा के इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • तेल के अलावा और कैसे बढ़ाएं बाल?

    हेयर पैक का भी इस्तेमाल आप बालों के लिए कर सकती हैं।